Advertisment

लो जी! आ गई भूलने वाली बीमारी की दवाई, इस महीने से आ जाएगी बाजार में

Alzheimer disease: गुस्सा, चिड़चिड़ापन और धीरे-धीरे रोजमर्रा की छोटी-छोटी चीजें भूलने की बीमारी की दवाई बनाने में 17 साल बाद चीन ने सफलता पाई है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
लो जी! आ गई भूलने वाली बीमारी की दवाई, इस महीने से आ जाएगी बाजार में

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

Alzheimer disease: गुस्सा, चिड़चिड़ापन और धीरे-धीरे रोजमर्रा की छोटी-छोटी चीजें भूलने की बीमारी की दवाई बनाने में 17 साल बाद चीन ने सफलता पाई है. इस दवाई को शंघाई की कंपनी ने बनाया है. दावा है यह अपने आप में पहली बार तैयार यह दवा हुई है. इस दवा को अगले महीने यानी दिसंबर से आम लोगों के लिए उपलब्‍ध हो जाएगी. इस दवाई को वाली कंपनी ने ट्रायल के दौरान 818 मरीजों पर इस दवाई को चेक किया.बता दें कि चीन में अल्जाइमर से पीड़ित करीब 1 करोड़ लोग हैं, जो दुनिया में सर्वाधिक आंकड़ा है. जबकि दुनिया में ये संख्या 5 करोड़ से अधिक है.

बता दें अल्जाइमर्स एक अन्‍य बीमारी डिमेंशिया का ही एक प्रकार है. डिमेंशिया की तरह अल्जाइमर्स में भी मरीज को किसी भी वस्तु, व्यक्ति या घटना को याद रखने में परेशानी महसूस होती है और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में भी दिक्कत महसूस होती है. 

यह भी पढ़ेंः इंफाल में पुलिस स्टेशन से महज 150 मीटर दूर फटा बम, देखें Video

17 साल बाद भूलने की इस बीमारी पर बड़ी कामयाबी शंघाई की कंपनी ने पाई है. अल्जाइमर से लड़ने के लिए चीन ने एक दवाई को मंजूरी दी है. चीन के नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने बयान में इस दवाई ‘ओलिगोमैनेट’ नाम की इस दवाई को बाजार में उतारने की मंजूरी दी. ट्रायल के दौरान ही इस दवा ने शुरुआती 4 हफ्ते में ही मरीज पर असर दिखाना शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः CBI की देशभर में 169 जगहों पर छापेमारी जारी, 7000 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का मामला

स्थानीय एजेंसियों के मुताबिक दिसंबर से इस दवा को बाजार में उतार दिया जाएगा. गौरतलब है कि अभी दुनिया में अल्जाइमर से लड़ने के लिए कोई दवाई नहीं है, लेकिन चीन ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है. चीन की बड़ी रिसर्च कंपनियों में से एक ग्रीन वैली ने कहा है कि शुरुआत में इसे सिर्फ लोकल ही बेचा जाएगा, बाद में अमेरिका, एशिया और यूरोप के देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा.

china medicine Alzheimer
Advertisment
Advertisment
Advertisment