चीन का अंतरिक्ष यान चांग 4 गुरुवार को चांद के सुदूर क्षेत्र पर उतरने वाला पहला यान बन गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने घोषणा कर बताया कि एक लैंडर और एक रोवर वाला अंतरिक्ष यान सुबह 10.26 बजे (बीजिंग समयनुसार) 177.6 डिग्री पूर्वी देशांतर और 45.5 डिग्री दक्षिण अक्षांश में चांद के अनदेखे हिस्से में उतरा जो पृथ्वी से कभी नजर नहीं आता.
अंतरिक्ष के क्षेत्र में इस कदम को बड़ी क्रांति माना जा रहा है. चांद के इस हिस्से को डार्क साइड कहा जाता है, जो पृथ्वी से देखा नहीं जा सकता है.
बता दें कि पृथ्वी से चांद का सिर्फ एक ही हिस्सा नजर आता है. इसका कारण ये है कि जब चांद धरती का चक्कर लगा रहा होता है, उसी वक्त वह अपनी धुरी पर भी घूम रहा होता है. यही कारण है कि चांद का दूसरा हिस्सा कभी पृथ्वी के सामने आ ही नहीं पाता है.
और पढ़ें : UP के बदायूं में मानसिक रोगियों को चेन में बांधे जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
चीन ने चांग 4 को पिछले ही महीने 8 दिसंबर को लॉन्च किया था. बता दें कि भारत भी जल्द ही अपने दूसरे महत्वपूर्ण मिशन चंद्रयान 2 को लॉन्च करने वाला है. जिसका प्रस्ताव पास हो चुका है.
Source : News Nation Bureau