Advertisment

2020 में 40 से अधिक स्पेस मिशन चलाएगा चीन, 2 साल में सबसे अधिक Satellite लॉन्च करने वाला देश बना

चाइना एरोस्पेस साइंस एंड टेकनॉलजी कॉर्प लिमिटेड (CASC) ने कहा कि वर्ष 2020 में चीन पहली बार 40 से अधिक स्पेस मिशन चलाएगा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
demo photo

China space( Photo Credit : (फोटो-IANS))

Advertisment

चाइना एरोस्पेस साइंस एंड टेकनॉलजी कॉर्प लिमिटेड (CASC) ने कहा कि वर्ष 2020 में चीन पहली बार 40 से अधिक स्पेस मिशन चलाएगा. वर्ष 2019 में चीन ने कुल 34 अंतरिक्ष उपग्रह (Space satellite) लॉन्च किए, जो लगातार दो साल में सबसे अधिक अंतरिक्ष लॉन्च करने वाला देश बना रहा. इस दौरान सीएएससी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. गतवर्ष सीएएससी ने 27 रॉकेटों से 66 उपग्रह प्रक्षेपित करने का कार्य पूरा किया.

वर्ष 2020 में चीन पेइतो नेविगेशन उपग्रह नेटवर्किंग और चंद्र सर्वेक्षण के तीसरे चरण जैसी बड़ी परियोजाएं पूरी करेगा और मार्स यान प्रक्षेपण करेगा. लांग मार्च नंबर 5-बी ,लांग मार्च नंबर 7 सी ए और लांग मार्च नंबर 8 तीन वाहक रॉकेट को पहली बार छोड़े जाने की उम्मीद है. इस के अलावा चीन एशिया-प्रशांत 6 डी और उपग्रह इंटरनेट मिश्रण परीक्षात्मक उपग्रह समेत वाणिज्यिक उपग्रह छोड़ने का कार्य और विभन्न किस्मों के उड़ान कार्य लागू करेगा.

ये भी पढ़ें: चंद्रयान 2 की सफलता के बाद चंद्रयान 3 प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, ISRO Chief ने कहा-अगली बार...

सीएएससी के बोर्ड अध्यक्ष वू येनशंग ने बताया कि वर्ष 2020 में चीन के लिए शक्तिशाली अंतरिक्ष देश का आधार रखने का एक अहम साल होगा. इसके साथ ही वर्ष 2020 सीएएससी के लिए बड़ी परियोजना पूरी करने साल भी है.

Source : IANS

space China space Science News Plans CASC
Advertisment
Advertisment
Advertisment