Chinese Loan App Scam: इंटरनेट पर फर्जी चीनी लोन ऐप्स का जाल ऑनलाइन बिछा हुआ है. आम भारतीय लोगों को फंसाने के लिए ये पर्याप्त लोन और आसान रि-पेमेंट के फर्जी वादे कर रहे हैं. इस तरह के गैरकानूनी Instant Loan App में फंसकर अबतक कई लोगों की जिंदगी बर्बाद हो चुकी है. हालांकि साइबर सुरक्षा एजेसिंयों द्वारा इन्हें कई बार बैन भी किया जा चुका है, बावजूद इसके ये नाम बदलकर दोबारा लौट रहे हैं. CloudSEK की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन फर्जी ऐप्स को चलाने वाले स्कैमर्स न सिर्फ भोले-भाले लोगों को लूट रहे हैं, बल्कि उनकी अश्लील फोटोज वायरल करने के नाम पर धमका भी रहे हैं...
गौरतलब है कि ये Chinese Fake Loan Apps केवल भारत में नहीं, बल्कि दुनियाभर के अन्य देशों में भी सक्रिय हैं. CloudSEK की रिपोर्ट में ऐसे 55, Instant Personal Loan App के बारे में पता चला है जो अलग-अलग देशों में भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
इन देशों में भारत समेत, इंडोनेशिया, मलेशिया, साउथ अफ्रिका, मेक्सिको, ब्राजील, तुर्की, वियतनाम, फिलीपींस और कोलंबिया जैसे देशों का नाम भी शामिल हैं. वहीं रिसर्चर्स बताते हैं कि लूट के लिए ऐसे फ्रॉड स्कीम चलाने वाले 15 पेमेंट गेटवे को चीन से ऑपरेट किया जा रहा है.
कैसे होता है फर्जी लोन स्कैम? (How Fake Loan App Works)
इसके लिए पहले चीनी स्कैमर्स फर्जी इंस्टैंट लोन ऐप्स (Fake Loan Apps in Play Store) बनाते हैं, जिसे जमकर प्रमोट किया जाता है. जब किसी जरूरतमंद की नजर इनपर पड़ती है, तो वो फट से इनपर यकीन कर लेता है. लिहाजा वो उस फर्जी लोन ऐप्स को डाउनलोड करता है. जहां वो अपनी पर्सनल डिटेल्स फिल करता है.
अब ये ऐप यूजर्स से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पेमेंट लेते है, जो सीधा स्कैमर्स के बैंक खाते में जाती है. पेमेंट रिसीव होने के बाद ये स्कैमर्स गायब हो जाते हैं. खेल बस यहीं खत्म नहीं होता, बल्कि अब ये स्कैमर्स अब यूजर्स के कॉन्टैक्ट और फोटोज चुरा कर उसे ब्लैकमेल करने लगते हैं.
अश्लील फोटोज वायरल करने की धमकी
बावजूद इसके अगर वो यूजर्स से और पैसे ऐंठने में नाकाम रहते हैं, तो उसे उसके अश्लील फोटोज वायरल करने की धमकी दी जाती है. ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि, जब कभी ऐसे किसी अननोन ऐप्स पर रजिस्टर करें, तो कॉन्टैक्ट्स और फोटोज का एक्सेस देने से पहले सावधान रहें. इसी तरीके इससे बचाव संभव है.
Source : News Nation Bureau