पिछले कुछ दिनों से वनप्लस 3T मोबाइल की लॉचिंग को लेकर लग रही अटकलों पर जल्द ही विराम लग सकता है। चीन की सोशल मीडिया वीबो से मिल रहे संकेतों की मानें तो 17 नवंबर को लंदन में वनप्लस 3T को लॉन्चिंग हो सकती है।
चीनी स्मार्टफोन वनप्लस 3T की लॉन्चिंग को लेकर पहले भी कई तरह की खबरें आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही 14 नवंबर को फोन के लॉन्च किए जाने की बात सामने आई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी फोन अपने दो वेरियेंट लाएगी। पहले वेरियेंट का RAM 6GB का हो सकता है जबकि स्टोरेज 64 जीबी की होगी। वहीं, 6GB RAM वाले ही दूसरे वेरियेंट की इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी की होगी।
ये भी पढ़ें- चीन की लीको कंपनी ले कर आएगी ड्यूअल रियर कैमरे वाला फोन
हालांकि, वनप्लस 3T फोन से जुड़ी जो भी तमाम बातें सामने आ रही है, उसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। कहा ये भी जा रहा है कि 5.5 इंच की HD स्क्रिन वाले इस फोन की बैटरी भी कंपनी के पहले के सभी स्मार्टफोन्स से बेहतर होगा। ये 3,300 mAh का हो सकता है। कैमरे में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है और इसका रियर कैमरा कंपनी के पहले के स्मार्टफोन्स की तरह 16 मेगापिक्सल और फ्रंट 8 मेगापिक्सल का हो सकता है।
Source : News Nation Bureau