चीनी स्मार्टफोन कंपनी कूलपैड ने पहली बार भारतीय बाजार में ड्यूएल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन उतारा है। कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन भारत में अब तक का सबसे सस्ता ड्यूल बैक कैमरे वाला फोन हैं। इस फोन को कंपनी ने दूसरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी LeEco के साथ मिलकर बनाया है।
जानिए और क्या है Cool 1 Dual की खासियत
1. दो सिम वाले कुलपैड का ये फोन में 6.0 मार्शमैलो पर आधारित EUI 5.6 सॉफ्टवेयर पर काम करता है।
2.फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है जो फुल एचडी है।
3.फोन में 13 मेगापिक्सल के दो बैक कैमरे हैं इसके साथ ही फोन में फ्रंट फेसिंग कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
4.Cool 1 Dual स्मार्टफोन में 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है ताकि आप फोन को तेजी से चला पाएं।
5.कंपनी ने ये फोन दो वेरिएंट में उतारे हैं एक में 3 जीबी रैम और दूसरे में 4 जीबी रैम दिया गया है।
6.ये फोन आप 5 जनवरी से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर खरीद सकते हैं।
7. इस फोन के दोनों वेरिएंट की कीमत 13,999 रु रखी गई है, 3 जीबी रैम वाला फोन ऑफलाइन जबकि 4 जीबी रैम वाला फोन ऑनलाइन मिलेगा
कूलपैड ड्यूल कैमरा फोन को कंपनी ने गोल्ड और सिल्वर दो रंगों में बाजार में उतारा है। लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए फोन में 4060 एमएच की बैट्री लगाई गई है ताकि आप बिना चार्ज किए कई घंटों तक इसे इस्तेमाल कर पाएं।
Source : News Nation Bureau