चीनी कंपनी Coolpad ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Coolpad Note 5 Lite है। आपको बता दे पिछले साल सितम्बर में भारत में launch हुए Coolpad Note 5 का बेसिक वर्जन है।
Coolpad Note 5 Lite की कीमत कंपनी ने 8,199 रुपये रखी है। यह सिर्फ ऐमजॉन इंडिया पर बिकेगा। इसकी बिक्री 21 मार्च मंगलवार से शुरू होगी। यह गोल्ड और ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगा।
और पढ़ें: भारत में मोटो जी5 प्लस हुआ लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स और वाजिब कीमत के साथ जाने स्पेसिफिकेशंस भी
क्या है खास
1- 5-inch HD डिस्प्ले हैं।
2-5D curved glass दिया गया है।
3- स्मार्टफोन Cool UI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
4-1GHz quad-core MediaTek प्रोसेसर है।
5- 3GB RAM है।
6- इंटरनल मेमोरी 16 GB है।
7-13 MP रियर कैमरा दिया गया है और 8 MP का फ्रंट कैमरा भी है।
8- 2500mAh की बैटरी है।
और पढ़ें: नेशनल हेल्थ पॉलिसी की ख़ास बातें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने संसद में पेश किया सरकार का विज़न
Source : News Nation Bureau