Work From Home के दौरान ऐसे रखें अपने डेटा सेफ, यहां पढ़ें Cyber Security Tips

अभी हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा बनाए गए साइबर-सेफ्टी और साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस हैंडल- साइबर दोस्त ने ऐसे लोगों के लिए सिक्योरिटी टिप्स जारी किए हैं, जो घर से काम कर रहे हैं. साइबर दोस्त का ट्विटर हैंडल @CyberDost है, जिसे साल 2018 में मार्च में

author-image
Vineeta Mandal
New Update
cyber security

Cyber Security Tips( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

Coronavirus Covid-19: महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए लोगों को एक-दूसरे से दूर रखना बेहद जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील सरकार लगातार लोगों से कर रही है , जिसका पालन करने के लिए सभी ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है. लेकिन घर से काम करने के दौरान आ साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी दिक्क्तें भी आपके सामने आ सकती हैं. तो घबराएं नहीं बल्कि कुछ सावधानी बरत कर अपने डेटा को सुरक्षित कर सकते है.

अभी हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा बनाए गए साइबर-सेफ्टी और साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस हैंडल- साइबर दोस्त ने ऐसे लोगों के लिए सिक्योरिटी टिप्स जारी किए हैं, जो घर से काम कर रहे हैं. साइबर दोस्त का ट्विटर हैंडल @CyberDost है, जिसे साल 2018 में मार्च में लॉन्च किया गया था. ये लोगों को साइबर स्पेस में सुरक्षित रहने के लिए सुझाव देता है.

ये भी पढ़ें:Coronvirus Lockdown के दौरान लोग Tinder का तेजी से कर रहें इस्तेमाल, इतनी फीसदी हुूई बढ़ोत्तरी

साइबर सिक्योरिटी से जुड़ें टिप्स-

1. भूलकर भी सार्वजिनक रूप से या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से मीटिंग लिंक्स कभी शेयर न करें.

2. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या ग्रुप में काम करने के लिए केवल भरोसेमंद एप या कंपनी द्वारा बताए गए एप का ही इस्तेमाल करें.

3. ऑफिस सिस्टम को ऐक्सेस करने के लिए सिक्योर नेटवर्क का ही इस्तेमाल करें.

4. जब तक जरूरी ना हो रिमोट ऐक्सेस को बंद रखें. या जब ऐक्सेस बेहतर सिक्योरिटी के साथ ही इस्तेमाल करें.

5. ओपन या फ्री WiFi का इस्तेमाल न करें.

6. होम वाईफाई का डिफॉल्ट पासवर्ड और एडमिन पासवर्ड बदल दें.

7. किसी भी फिशिंग ई-मेल से सतर्क रहें. ये मेल आपकी जरूरी ई-मेल की ही तरह दिखते हैं. किसी भी लिंक को खोलने से पहले अच्छी तरह से जांच लें.

8. सारे ऑपरेटिंग सिस्टम, एंटीवायरस और ऐप्लिकेशन को अपडेटेड रखें.

9. सारे ऑपरेटिंग सिस्टम, एंटीवायरस और ऐप्लिकेशन को अपडेटेड रखें.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus coronavirus cyber security cyber security TIPS Corona Virus Lockdown coronavirus covid19
Advertisment
Advertisment
Advertisment