यूपी में 24 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हुए शून्य

यूपी में 24 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हुए शून्य

author-image
IANS
New Update
Covid-hit Africa

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

यूपी में कोरोना की रफ्तार अब बहुत धीमी पड़ गयी है। राज्य के 24 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस शून्य हो गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रदेश के 24 जनपदों में एक्टिव केस शून्य पाए गये हैं। जनपद अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। इतना ही नहीं 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 63 जिलों में संक्रमण का एक भी नया मरीज नहीं पाया गया है, जबकि मात्र 12 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। अब प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 300 से भी कम रह गई है। आज प्रदेश में कोरोना के कुल 250 मरीज हैं। कोरोना की रिकवरी दर 98.7 फीसद है। विगत दिवस दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही।

प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 07 करोड़ 69 लाख 93 हजार के पार हो चुका है। 06 करोड़ 46 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।

कोविड को नियंत्रिण करने में सफल रही राज्य सरकार ने प्रदेश में अब तक 7 करोड़ 32 लाख 18 हजार 111 कोविड सैम्पल की जांच करा ली है। जबकि 24 घंटे में 2 लाख 31 हजार 390 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि में 15 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक 16 लाख 86 हजार 323 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment