How to reset IRCTC account password : अक्सर हम लोग अपने IRCTC पासवर्ड को भुल जाते हैं और जब हमें कहीं जाना होता है तो पासवर्ड याद नहीं आता जिससे टीकट बुक करने में दिक्कत आती है. अगर आप IRCTC के पासवर्ड को भूल गए हैं, तो आप इसे आसानी से ऑनलाइन रीसेट कर सकते हैं. यहां दिए गए स्टेप्स को फॉले करते हुए आप अपने IRCTC अकाउंट का पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसे कैसे करें. वहीं ज्यादा तर लोग भारत में ट्रेन की यात्रा करते हैं. इस लिए IRCTC ऐप सभी के फोन में डाउनलोड रहता है. इस वेबसाइट पर आप ट्रेन के लोकेशन भी देख सकते हैं.
IRCTC पासवर्ड रीसेट करने के कुछ टिप्स
IRCTC पासवर्ड रीसेट करने के कुछ स्टेप यहां दिए गए हैं. जिनकी मदद से हम अपने पासवर्ड को आसानी से रीसेट कर सकते हैं.
सबसे पहले अपने वेब ब्राउजर को ओपेन करें और IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
अब वेबसाइट के होमपेज पर, "Login" बटन पर क्लिक करें. पासवर्ड भूल गए? लिंक पर क्लिक करें.
अब लॉगिन पेज पर, "Forgot Password?" लिंक पर क्लिक करें.
यूजर आईडी भरें: नया पेज खुलने पर, अपना IRCTC यूजर आईडी भरें और "Next" पर क्लिक करें.
कैप्चा कोड दर्ज करें: दिए गए कैप्चा कोड को सही-सही भरें और "Next" पर क्लिक करें. इसके बाद ईमेल,मोबाइल नंबर का यूज करें. अब आपको अपने ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मिलेगा. इसे भरें और "Submit" पर क्लिक करें.
नया पासवर्ड सेट करें: ओटीपी सही होने पर, आपको नया पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन मिलेगा. नया पासवर्ड भरें और कंफर्म करने के लिए उसे दोबारा भरें करें.
पासवर्ड रीसेट करें: नया पासवर्ड सक्सेसफुल सेट होने के बाद, "Submit" बटन पर क्लिक करें.
अब आपका IRCTC अकाउंट पासवर्ड सक्सेसफुल तरिके से रीसेट हो गया है. आप अपने नए पासवर्ड का यूज करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं.
कुछ जरूरी सुझाव
मजबूत पासवर्ड: जब आप पासवर्ड रीसेट कर रहे हो, तो एक मजबूत पासवर्ड चुनें.
पासवर्ड सुरक्षित रखें: अपना पासवर्ड सुरक्षित रखें और इसे किसी के साथ शेयर न करें. वहीं अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखें, ताकि उन्हें याद रखने में मदद मिल सके.
इस प्रोसेस को सही ढंग से फॉलो करने पर आप इसे आसानी से अपने IRCTC अकाउंट का पासवर्ड रीसेट कर पाएंगे.
Source : News Nation Bureau