Instagram Reels : रील्स इन दिनों युवाओं की सबसे पसंदीदा चीज बन गई है. इसमें सबसे बड़ी भूमिका Instagram Reels की है. अक्सर ऐसा होता है कि जब हम रील्स वाले वीडियो देखते हैं तो कुछ को डाउनलोड करने का मन होता है, लेकिन हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है, जिसके चलते हम वीडियो डाउनलोड नहीं कर पाते हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको Instagram Reels को सीधे अपने फोन पर डाउनलोड करने के तरिके बताने जा रहें हैं. तो चलिए जानते हैं.
क्या आपने कभी अपने स्मार्टफोन पर Instagram Reels डाउनलोड किया है? अगर नहीं, तो हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं. इन स्टेप्स से आप मिनटों में Reels डाउनलोड कर सकते हैं. यह एक सीधी प्रक्रिया है.
Instagram Reels डाउनलोड कैसे करें, जाने सभी स्टेप
1 - सबसे पहले रील्स को डाउनलोड करने के लिए Instagram ऐप खोलें. डाउनलोड प्रक्रिया शुरू करने के लिए, अपने फोन पर Instagram ऐप खोलें. अब यह कंफर्म करें कि आप रील्स सेक्शन तक पहुंचने के लिए अपने अकाउंट में लॉग इन हैं या नहीं.
2 - अब उस रील को सर्च करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
3 - एक बार जब आपको रील मिल जाए तो उसे पूरी स्क्रीन पर खोलने के लिए रील पर टैप करें.
3 - रील को स्क्रीन पर देखते समय, स्क्रीन के निचले राइट कोने पर दिए गए तीन डॉट (…)पर टैप करें.
4 - अब ऑप्शन मेनू में जाएं, आपको ‘Save’ या ‘डाउनलोड’ बटन दिखाई देगा. डाउनलोड प्रोसेस शुरू करने के लिए इस बटन पर टैप करें.
5 - आपके डिवाइस और सेटिंग के आधार पर, रील आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाएगी.
6 - डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद, अपने फोन की गैलरी या फोल्डर में जाकर आप उस वीडियो को देख सकते हैं और दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.
अपने फोन पर Instagram Reels डाउनलोड करने के बाद आप इस वीडियो को दोबारा से देख सकते हैं, साथ ही अपने दोस्तो को भी भेज सकते हैं. यह Instagram Reels को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरिका है. ऊपर बताए गए सभी स्टेप का पालन करके, आप आसानी से Instagram Reels डाउनलोड कर सकते हैं और जब चाहें उनका आनंद ले सकते हैं.
Source : News Nation Bureau