वनप्लस कंपनी ने अपने फैन्स और नए ग्राहकों के लिए पॉप-अप बिक्री शुरू कर दी है। इसके जरिए देश के 6 शहरों में ग्राहकों को नए स्मार्टफोन वनप्लस 6 को सबसे पहले खरीदने का मौका मिलेगा।
कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि दो दिवसीय पॉप-अप सेल में ग्राहक को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नए स्मार्टफोन वनप्लस 6 को खरीदने का अनुभव प्राप्त होगा।
भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 34,999 रुपये से शुरू है और यह तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।
वनप्लस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीट लाऊ ने कहा, 'वनप्लस 6 के साथ हमने न सिर्फ जितना डिवाइस के अंदर काम किया है, उतना ही स्मूथ तरीके से इसके बाहरी डिजाइन को बनाने के लिए भी अग्रसर है।'
वनप्लस ने प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में सेंध लगाने के लिए पिछले हफ्ते अपना फ्लैगशिप वनप्लस 6 भारतीय बाजार में उतारा है, जो ऑल-ग्लास डिजाइन से लैस है।
पॉप-अप सेल के दौरान यह डिवाइस अमेजन इंडिया पर अर्ली एक्सेस प्राइम सेल के साथ कंपनी की अपनी वेबसाइट वनप्लस डॉट इन पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
और पढ़ें: इस नये फीचर से पता चलेगा कि आप कितना समय बर्बाद करते हैं इंस्टाग्राम पर
Source : News Nation Bureau