2019 एनएन4 नाम का एक 141 फीट लंबा क्षुद्रग्रह (Asteroid) पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है. वह सोमवार को पृथ्वी के आसपास पहुंचेगा. इस क्षुद्रग्रह (Asteroid) की खोज नासा ने पहली बार बीते साल मई में की थी. पृथ्वी की तरफ इसके बढ़ने की गति और कक्षा से अंतरिक्ष वैज्ञानियों का कहना है कि ये 20 जून 2027 को दोबारा पृथ्वी की तरफ आएगा. फिलहाल इससे पृथ्वी को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है, क्योंकि यह पृथ्वी की कक्षा से सुरक्षित दूरी पर ही निकल जाएगा.
यह भी पढ़ेंः वैज्ञानिकों का दावा: न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण के नियम 'गलत', अब आइंस्टीन की बारी
पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण खींचता है क्षुद्रग्रह (Asteroid) को
अंतरिक्ष विज्ञानियों के मुताबिक क्षुद्रग्रह (Asteroid) पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति की वजह से उसकी ओर खिंच कर चले आते हैं. अब तक 7 लाख क्षुद्रग्रह (Asteroid) की पहचान की जा चुकी है. इनमें से 2019 ओके, 2019 ओडी, 2015 एचएम10, 2019 ओई, 2019 एनएन3, 2019 एमबी4, 2019 एमटी2, 2006 द्यूवी89, 2016एनओ56एम, आरएफ12 ही पृथ्वी की तरफ तेज गति से आए. यह अलग बात है कि पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश किए बगैर ही सुरक्षित दूरी से निकल गए. इस तरह मानव जाति को फिलहाल इन क्षुद्रग्रह (Asteroid) से कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
यह भी पढ़ेंः UK के आसमान में दिखाई देगा ये खास नजारा, पढ़ें पूरी Detail
आकार में शिकागो के वॉटर टॉवर जितना बड़ा
अब एक बार फिर चर्चा करते आ रहे सोमवार को पृथ्वी की ओर बढ़ रहे क्षुद्रग्रह (Asteroid) 2019 एनएन4 की, जिसे नासा ने खोजा था. सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (सीएमईओएस) के मुताबिक यह क्षुद्रग्रह (Asteroid) आकार में शिकागो के वॉटर टॉवर जितना बड़ा है. सीएमईओएस के मुताबिक 2019 एनएन4 सोमवार को पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा. यह लगभग 1.6 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा. फिलहाल यह 8,400 मील प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है. अगली बार यह 20 जून 2027 को पृथ्वी के करीब से गुजरेगा.
HIGHLIGHTS
- पृथ्वी की ओर 8,400 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा क्षुद्रग्रह (Asteroid).
- हालांकि सुरक्षित दूरी से पृथ्वी के पास से निकल जाएगा 2019एनएन4.
- 2019एनएन4 अगली बार 20 जून 2027 को पास आएगा पृथ्वी के.