Elon Musk Twitter: PM Modi को फॉलो करते ही एलन मस्क से ये पूछने लगे लोग, कुछ बड़ा होने का संकेत 

Elon Musk ने ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी को फॉलो करना आरंभ किया है. इसकी पुष्टि एलक मस्क के अकाउंट की निगरानी करने वाले वेरीफाइड Elon Alerts ट्विटर अकाउंट द्वारा की गई है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Elon Musk following PM Modi

Elon Musk following PM Modi( Photo Credit : social media)

Advertisment

Elon Musk ने ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी को फॉलो करना शुरू कर दिया है. इसकी पुष्टि एलक मस्क के अकाउंट की निगरानी करने वाले वेरीफाइड Elon Alerts ट्विटर अकाउंट द्वारा की गई है. गौरतलब है कि पीएम मोदी को ट्विटर पर 87.7 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं. अब इस लिस्ट में मस्क का नाम शामिल हो चुका है. दरअसल यह इसलिए भी खास है कि क्योंकि टेस्ला और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क मात्र 195 लोगों को ही फॉलो करते हैं. इस बीच लोग कयास लगाने लगे हैं कि क्या जल्द टेस्ला भारत में आने वाली है. मस्क बीते काफी समय से टेस्ला को भारत में लाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में उनका पीएम मोदी को फॉलो करना लोगों के बीच यह संकेत देता है कि जल्द कुछ बड़ा होने वाला है. 

टेस्ला को भारत में लाने की कोशिश

टेस्ला के मालिक मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कार को भारत में उतारने का प्रयास कर रहे हैं. वे इसको भारत में लोकप्रिय बनाने का प्रयास कर रहे हैं. मगर ज्यादा टैक्स की वजह से लोगों के लिए ये कार काफी महंगी है. वे सरकार से डिमांड कर रहे हैं कि इस कार पर टैक्स कम किया जाए. वहीं भारत सरकार का कहना है कि टेस्ला देश में अपनी मैनेफैक्चरिंग यूनिट लगाकर इस तरह की राहत ले सकती है. ऐसे में टेस्ला को लेकर पेंच फंसा हुआ है. 

ये भी पढ़ें: Agneepath Scheme को सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी, कहा- दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला सही

सबसे ज्यादा फॉलोवर के साथ एलन मस्क 

जब से एलक मस्क ट्विटर के नए मालिक बने हैं, तब से उनके फॉलोवर की संख्या को जबरदस्त इजाफा हुआ है. उन्होंने बराक ओबामा को भी पीछे छोड़ दिया है. वे ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाते हैं. इस समय उनके 134.3 मिलियन फॉलोवर हैं. इस समय बराक ओबामा के पास करीब 133.04 मिलियन फॉलोवर मौजूद हैं. 

कंपनी ने अपनी कार्यशैली में कई बड़े बदलाव किए

गौरतलब है कि मस्क ने बीते वर्ष 44 बिलियन डॉलर चुकाकर ट्विटर को खरीदा था. इसके बाद कंपनी ने अपनी कार्यशैली में कई बड़े बदलाव किए. इन बदलावों में कंपनी के पुराने CEO पराग अग्रवाल को हटाना भी शामिल है. हाल ही में ट्विटर के लोगो को हटाकर Doge से बदला गया था. मगर सिर्फ 4 दिनों के अंदर ब्लू बर्ड ने वापस अपनी जगह बना ली.

 

HIGHLIGHTS

  • मोदी को ट्विटर पर 87.7 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं
  • ट्विटर के सीईओ एलन मस्क मात्र 195 लोगों को ही फॉलो करते हैं
  • एलक मस्क के 134.3 मिलियन फॉलोवर हैं
PM modi newsnation Elon Musk newsnationtv twitter Elon Musk Twitter Elon Musk PM Modi lon Musk following PM Modi pm modi twitter
Advertisment
Advertisment
Advertisment