गेमिंग एप को प्रतिबंधित करने के लिए एप्पल पर फेसबुक का फूटा गुस्सा

एप्पल ने आईओएस एप स्टोर पर फेसबुक गेमिंग एप को अस्वीकार कर दिया है, क्योंकि यह लाइवस्ट्रीम गेमिंग सर्विस एप्पल आर्केड के लिए सीधा खतरा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Facebook

गेमिंग एप को प्रतिबंधित करने के लिए एप्पल पर फेसबुक का फूटा गुस्सा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड गेमिंग सर्विस को एप स्टोर पर नहीं दिखाए जाने के चलते कंपनी द्वारा एप्पल को दोषी ठहराया गया था और अब फेसबुक ने भी यह कहते हुए आईफोन निर्माता की आलोचना की है कि कंपनी ने आईफोन या अन्य किसी डिवाइस पर उन्हें अपने किसी गेमिंग एप को लॉन्च करने से मना कर दिया है. एप्पल ने आईओएस एप स्टोर पर फेसबुक गेमिंग एप को अस्वीकार कर दिया है, क्योंकि यह लाइवस्ट्रीम गेमिंग सर्विस एप्पल आर्केड के लिए सीधा खतरा है.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी प्रेसिडेंट चुनाव में गड़बड़ की कोशिश में चीन, रूस और ईरान

सीएनबीसी की रिपोर्ट के आधार पर, फेसबुक के मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने कहा है कि कंपनी को एप स्टोर पर अपने गेमिंग एप को लाने के चलते रियायत देने के लिए मजबूर किए जाने के बाद इसने अपने गेमिंग एप के एक आईओएस संस्करण को लॉन्च करने में कामयाबी हासिल की है. सैंडबर्ग ने आगे कहा, 'दुर्भाग्य से, हमें स्टैंडअलोन फेसबुक गेमिंग एप पर एप्पल की स्वीकृति प्राप्त करने के लिए गेमप्ले की व्यवहारिकता को पूरी तरह से हटाना पड़ा, मतलब आईओएस यूजर्स के लिए एंड्रॉयड यूज करने वालों के प्रति एक हीन अनुभव है.'

यह भी पढ़ें : घरेलू कंपनियों को मिलेंगे 4 लाख करोड़ के ठेके, आत्मनिर्भर भारत के लिए रक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा

अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा, 'हम उन 38 करोड़ से अधिक लोगों के लिए समुदायों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो हर महीने फेसबुक पर गेम खेलते हैं - चाहे एप्पल इसे स्टैंडअलोन एप में अनुमति दें या न दें.'

Source : IANS

Microsoft Facebook फेसबुक Apple Phones Gaming SmartPhone
Advertisment
Advertisment
Advertisment