फेसबुक कुछ देशों में कर रही मैसेंजर में 'डार्क मोड' का परीक्षण

मैसेंजर के यूजर इंटरफेस (यूआई) में विभिन्न बदलाव लाने के प्रयोग करने के बाद फेसबुक अब कुछ देशों में मैसेजिंग एप और प्लेटफार्म पर 'डार्क मोड' का परीक्षण कर रही है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
फेसबुक कुछ देशों में कर रही मैसेंजर में 'डार्क मोड' का परीक्षण

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

मैसेंजर के यूजर इंटरफेस (यूआई) में विभिन्न बदलाव लाने के प्रयोग करने के बाद फेसबुक अब कुछ देशों में मैसेजिंग एप और प्लेटफार्म पर 'डार्क मोड' का परीक्षण कर रही है. फेसबुक मैसेंजर के एक अरब से ज्यादा मासिक सक्रिय यूजर्स हैं और साल 2018 के मई में कंपनी के एफ9 डेवलपर्स सम्मेलन में मैसेंजर टीम ने घोषणा की थी कि वह एप्लिकेशन की रीडिजाइन पर काम कर रही है.

एंड्रायड पुलिस की रिपोर्ट में मंगलवार देर रात कहा गया, "इस फीचर का परीक्षण फिलहाल अमेरिका में नहीं हो रहा है. अगर आप उन देशों में रहते हैं, जहां इस फीचर का परीक्षण किया जा रहा है तो एप के मी खंड में एक नया 'डार्क मोड सेटिंग' विकल्प मिलेगा."

सोशल नेटवर्किं ग दिग्गज ने साल 2018 के अक्टूबर में हुए एफ8 सालाना डेवलपर कांफ्रेस में एक नए, सरल यूआई मैसेंजर 4 की घोषणा की थी, तभी इसमें 'डार्क मोड' लांच किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

गूगल ने भी पुष्टि की है कि एंड्रायड फोन्स पर 'डार्क मोड' में कम ऊर्जा की खपत होती है और बैटरी लाइफ बचती है.

Source : News Nation Bureau

Facebook Messenger facebook testing dark mode
Advertisment
Advertisment
Advertisment