फेसबुक के स्वामित्व वाली सोशल मेसेजिंग एप 'WhatsApp' ने अपने यूज़र्स को नए फीचर्स का तोहफा दिया है। अब इस ऐप में ग्रुप के लिए नया फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए यूज़र्स जो भी ग्रुप बनाएंगे उसमें उसका डिस्क्रिप्शन लिख सकेंगे।
इस नए फीचर से आप जब भी किसी व्हाट्सऐप ग्रुप के नाम पर टैप करेंगे तो उसका ग्रुप डिस्क्रिप्शन सामने दिखाई देगा।
गौरतलब है कि चैट स्क्रीन पर पिन्ड बॉक्स में और किसी को अपने ग्रुप का इनवाइट भेजते वक्त भी ग्रुप डिस्क्रिप्शन की जानकारी दिखाई देगी। हालांकि आप 512 कैरेकस्टर्स से ज्यादा का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें: Oppo F7 स्मार्टफोन 26 मार्च को होगा लॉन्च, कंपनी ने फीचर्स के बारे में दी जानकारी
हाल ही में इसे WhatsApp के बीटा वर्जन 2.18.54 के लिए उपलब्ध कराया गया था।
इसके साथ ही WhatsApp ने अपने यूजर्स को वॉयस कॉल के दौरान वीडियो कॉल पर स्विच करने की आजादी है।
वॉयस कॉल के दौरान वीडियो कॉल पर स्विच करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए बटन पर टैप करते ही यूज़र जिससे बात कर रहा है उसके पास वीडियो कॉल रिक्वेस्ट का पॉप-अप जाएगा। जैसे ही आपकी रिक्वेस्ट अक्सेप्ट होती है कॉल अपने आप वीडियो में स्विच हो जाएगी।
और पढ़ेंः OPPO ने AI टेक्नोलॉजी के साथ A71 स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें इसकी कीमत
Source : News Nation Bureau