एंड्रॉयड के बाद Facebook ने iOS के लिए जारी किया 'डार्क मोड' फीचर

एंड्रॉयड पर डार्क मोड फीचर को अपने करोड़ों की संख्या में यूजर्स के लिए लॉन्च करने के बाद फेसबुक ने अब आईओएस पर भी इसे लागू कर दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Facebook

एंड्रॉयड के बाद Facebook ने iOS के लिए जारी किया 'डार्क मोड' फीचर( Photo Credit : फ़ाइल फोटो)

Advertisment

एंड्रॉयड पर डार्क मोड फीचर को अपने करोड़ों की संख्या में यूजर्स के लिए लॉन्च करने के बाद फेसबुक ने अब आईओएस पर भी इसे लागू कर दिया है. मैकरूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक का इस पर काम काफी लंबे समय से जारी था. पहले अप्रैल में और फिर जून में कुछ यूजर्स तक इस फीचर को उपलब्ध कराया गया. यह एक टेस्टिंग प्रॉसेस था, जिसमें इस ओर इशारा किया गया कि कंपनी धीरे-धीरे इसे लागू करने की दिशा में काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: TikTok को अमेरिकी प्रतिबंध से एक बार फिर मिली राहत 

आईओएस पर इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ऐप स्टोर पर जाकर फेसबुक के हालिया संस्करण को अपडेट करे, इसके बाद इसे ओपन करें और फिर नेविगेशन बार के नीचे दाईं ओर मौजूद तीन लाइनों पर टैप करें.

यह भी पढ़ें: Facebook पर अब और ज्यादा सुरक्षित रहेंगी आपकी निजी जानकारियां 

आखिर में डार्क मोड के लिए 'सेटिंग्स और प्राइवेसी' पर क्लिक करें और ऑन, ऑफ या सिस्टम में से किसी एक का चुनाव करें. इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप और मैसेंजर पर 'डार्क मोड' सपोर्ट पहले ही मौजूद है.

Source : IANS

Facebook फेसबुक
Advertisment
Advertisment
Advertisment