फेसबुक ने तैयार किया 'ग्रीटिंग्स' फीचर, अब और भी इंट्रेस्टिंग होगी दोस्तों से चैट

फेसबुक यूजर्स जल्द ही अपने फेसबुक फ्रेंड्स को अनोखे तरीके से बातचीत करने के लिए कई तरह के 'ग्रीटिंग्स' भेज सकेंगे। इस नए फीचर में पोक के अलावा विंक और हाई-फाइव जैसे कई विकल्प होंगे।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
फेसबुक ने तैयार किया 'ग्रीटिंग्स' फीचर, अब और भी इंट्रेस्टिंग होगी दोस्तों से चैट

फेसबुक (फाइल)

Advertisment

फेसबुक यूजर्स जल्द ही अपने फेसबुक फ्रेंड्स को अनोखे तरीके से बातचीत करने के लिए कई तरह के 'ग्रीटिंग्स' भेज सकेंगे। इस नए फीचर में पोक के अलावा विंक और हाई-फाइव जैसे कई विकल्प होंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, इन ग्रीटिंग्स का ब्रिटेन, थाईलैंड, आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया और फ्रांस में परीक्षण किया जा रहा है और इन्हें पोक की सालगिरह पर रिलीज किया गया है।

अपने मित्र की प्रोफाइल पर जाकर अगर आप 'हैलो' बटन को दबाते हैं तो उस बटन को दबाए रहने से नए विकल्प खुलकर आएंगे। वहीं, डेस्कटॉप पर केवल 'हैलो' बटन को ही दबाने से विकल्प नजर आएंगे।

और पढ़ें: HUWAEI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड स्मार्टफोन Honor V10 भारत में 8 जनवरी को होगा लॉन्च

यह ठीक उसी प्रकार काम करेगा, जैसे किसी फोटो या स्टेटस पर लाइक करने के दौरान 'रिएक्शन्स' नजर आते हैं।

फेसबुक ने 'हैलो' बटन को जून में लॉन्च किया था और यह लोगों की प्रोफाइल के शीर्ष पर नजर आता है। अगर आपने गलती से किसी नए विकल्प को दबा दिया तो उसे अनडू कर आप वापस ले सकते हैं।

और पढ़ें: LG साउथ कोरिया में V30 के 300 सिग्नेचर एडीशन करेगा लॉन्च

Source : IANS

Facebook Chating feature launch a Greetings feature Greetings
Advertisment
Advertisment
Advertisment