अब आप स्नैपचैट की तरह फेसबुक पर भी आने वाले दिनों में डिस्कवर फीचर को देख पाएंगे। फेसबुक एक ऐसे ही फीचर पर काम कर रहा है।
फोटो शेयरिंग मोबाइल सेवा स्नैपचैट को टक्कर देने के लिए फेसबुक इस फीचर पर काम कर रहा है।इसके बाद फेसबुक न्यूज फीड में सीधे प्रकाशकों द्वारा चुनी गई सामग्री का प्रकाशन करेगा।
प्रौद्योगिकी वेबसाइट मैशाबले डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया, "इस फीचर का नाम 'कलेक्शंस' रखा गया है जो बिल्कुल स्नैपचैट के डिस्कवर खंड जैसा है। इसमें समाचार, वीडियो जैसी सामग्री परोसी जाएगी। कंपनी ने प्रकाशकों से इसके लिए और अधिक सामग्री तैयार करने को कहा है।"
फेसबुक का यह नया पब्लिसर प्रोग्राम ऐसे समय आ रहा है जब फेसबुक पर स्थापित मीडिया के साथ नकली समाचार परोसने वालों की भी भरमार हो गई है और यूजर भ्रमित हो रहे हैं।
इस साल की शुरुआत में फेसबुक 30 अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कंपनियों के नेटवर्क में शामिल हुई थी, ताकि वह अपनी वेबसाइट से नकली समाचार को हटा कर गुणवत्तापूर्ण समाचार परोस सके।
स्नैपचैट के डिस्कवर फीचर को रोजाना 15 करोड़ से अधिक लोग देखते हैं। इसमें प्रकाशक चुनिंदा समाचारों के साथ 'लाइव स्टोरी' प्रकाशित करते हैं। वहीं, फेसबुक के 1.8 अरब यूजर हैं।
HIGHLIGHTS
- स्नैपचैट की तरह फेसबुक भी लाएगा डिस्कवर फीचर
- फेसबुक न्यूज फीड पर सीधे प्रकाशक की खबर देख पाएंगे आप
Source : IANS