Advertisment

त्योहारी सेल : शाओमी ने प्रति सेकेंड 10 डिवाइस बेचे

चीनी हैंडसेट निर्माता शाओमी ने सोमवार को कहा कि उसने अपने प्लेटफार्म मी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट एवं अमेजन पर त्योहारी सेल शुरू होने के कुछ घंटों में ही 15 लाख डिवाइस बेचे.

author-image
nitu pandey
New Update
त्योहारी सेल : शाओमी ने प्रति सेकेंड 10 डिवाइस बेचे

त्योहारी सेल : शाओमी ने प्रति सेकेंड 10 डिवाइस बेचे

Advertisment

चीनी हैंडसेट निर्माता शाओमी ने सोमवार को कहा कि उसने अपने प्लेटफार्म मी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट एवं अमेजन पर त्योहारी सेल शुरू होने के कुछ घंटों में ही 15 लाख डिवाइस बेचे. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसका मतलब है कि कंपनी ने प्रति सेकेंड 10 डिवाइस बेचे.

शाओमी इंडिया के ऑनलाइन सेल्स के प्रमुख रघु रेड्डी ने कहा कि कंपनी ने इस त्योहारी सीजन दशहरा-दिवाली के लिए मी टीवी, रेडमी 8ए लांच किया है और रेडमी नोट7 सीरीज, रेडमी7 और रेडमी7ए के लिए आकर्षक आफर की पेशकश की है.

कंपनी ने कहा कि कंपनी के उत्पादों में सबसे ज्यादा डिमांड स्मार्टफोन की रही, इसके बाद मी इकोसिस्टम, सहायक उपकरण और मीटीवी की रही.

कंपनी ने 8ए स्मार्टफोन 5000एमएएच बैटरी क्षमता के साथ 2जीबी और 32जीबी स्टोरेज की सुविधा वाले फोन की कीमत 6,499 रुपये रखी है.

mobile Xiaomi festival sale
Advertisment
Advertisment