भारतीय ई-कामर्स वेबसाइट FLIPKART के वालमार्ट के खरीदे जाने के बाद रविवार से 'बिग शॉपिंग डेज़ सेल' की शुरुआत की है। यह सेल 13-16 मई तक चलेगी, जिसमें कई लोकप्रिय स्मार्टफोन को 'सस्ते' में खरीदने का मौका है। स्मार्टफोन के अलावा कपड़ों पर भी 50 प्रतिशत तक की भारी छूट दी गई है।
यदि आप स्मार्टफोन खरीदने के विचार में नहीं हैं, तो यहां कैमरे, नोटबुक व अन्य एक्सेसरीज़ भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
फ्लिपकार्ट ने सेल के लिए एचडीएफसी बैंक से करार किया है। इसके तहत यूज़र को 10 फीसदी का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा। यूज़र को एचडीएफसी बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल खरीदारी के वक्त करना होगा।
हालांकि अगर आप फोन खरीदना चाहते हैं तो इस सेल में Honor 9 Lite, Honor 9i और Honor 8 Pro को भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इन पर 7,000 रुपये तक की छूट है और 10 फीसदी का कैशबैक दिया गया है।
और पढ़ें : चीन में 21 मई को होगा लॉन्च Samsung Galaxy S8 Lite, लीक हुए फीचर
वहीं इस सेल में Infinix, Oppo, Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड के फोन को भी सस्ते में खरीदने का मौका है।
नोकिया 8 सिरो को खरीदने पर 5,000 रुपये का आईसीआईसीआई कैशबैक दिया जाएगा।
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान कुछ चुनिंदा हैंडसेट फ्लैश सेल पर भी उपलब्ध होंगे। REDMI 5A की सेल रविवार दोपहर 12 बजे से होगी। 16 मई को REDMI NOTE 5 PRO दोपहर 12 बजे खरीद पाएंगे।
फोन के अलावा आईपैड 10.5 इंच वाई-फाई ओन्ली के 64 जीबी वेरिएंट को यहां 'सस्ते' में खरीद सकते हैं। यानी कम से कम इस पर यूज़र 10,000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं।
और पढ़ें: अब इंस्टाग्राम पर फोटो के अलावा आप बुक कर सकते हैं टिकट और खाने का ऑर्डर
Source : News Nation Bureau