3 जनवरी तक चार Asteroids के साथ गुजरते रहेंगे अंतरिक्ष के यात्री

Asteroid News 2021: नए साल की शुरुआत के साथ ही पहले ही हफ्ते में अंतरिक्ष यात्री ऐस्टरॉयड के साथ गुटरने वाले हैं. हालांकि नासा की ओर से किसी भी तरह के खतरे की संभावना से इनकार किया गया है.  

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Asteroids

3 जनवरी तक चार Asteroids के साथ गुजरते रहेंगे अंतरिक्ष के यात्री( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

नए साल की शुरूआत के साथ ही अंतरिक्ष से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. ऐस्टरॉइड्स पर नजर रखने वाली अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की जेट प्रोपल्शन लैब ने नए साल के पहले ही हफ्ते में कई स्पेस रॉक्स को लेकर चेतावनी जारी की है. खबर के अनुसार 3 जनवरी तक चार ऐस्टरॉइड धरती के करीब से गुजर जाएंगे. जानकारी के मुताबिक सबसे अहम ऐस्टरॉइड 220 मीटर का है. 

यह भी पढ़ेंः इस नये साल अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार रहेगी पहली प्राथमिकता : सिवन

हालांकि इनके धरती से टकराने की आशंका नहीं है. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक 180 मीटर से 390 मीटर के बीच आकार का 2003 AF23 3 जनवरी को 63 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. इससे पहले 2 जनवरी को 2019 YB4 64 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा जिसका आकार 12 मीटर के 36 मीटर के बीच हो सकता है. वहीं 3  जनवरी को 2020YA1 और 2020YP4 धरती के करीब से निकलेंगे.  

यह भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर आई खुशखबरी, वैज्ञानिकों ने नई स्टडी के बाद दी Good News

100 साल में 22 ऐस्टरॉइड्स पर नजर
ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई ऐस्टरॉइड पृथ्वी के पास से गुजर रहा हो. इससे पहले भी कई ऐस्टरॉइड पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश कर चुके हैं. हालांकि धरती के ज्यादातर हिस्से पर पानी होने के कारण यह समुद्र में ही गिरते हैं. अगर किसी तेज रफ्तार स्पेस ऑब्जेक्ट के धरती से 46.5 लाख मील से करीब आने की संभावना होती है तो उसे स्पेस ऑर्गनाइजेशन्स खतरनाक मानते हैं. NASA के Sentry सिस्टम के अनुसार आने वाले 100 सालों के लिए फिलहाल 22 ऐसे ऐस्टरॉइड्स हैं जिनके पृथ्वी से टकराने की थोड़ी सी भी संभावना है. 

Source : News Nation Bureau

Science News उल्का पिंड Asteroid ऐस्टरॉइड
Advertisment
Advertisment
Advertisment