Advertisment

जियो ने सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े, उसके बाद बीएसएनएल : ट्राई

नए ग्राहकों को जोड़ने की होड़ में रिलायंस जियो नवंबर 2018 में सबसे आगे रही है और कंपनी ने कुल 88.01 लाख नए ग्राहकों को देश भर में जोड़ा.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जियो ने सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े, उसके बाद बीएसएनएल : ट्राई
Advertisment

नए ग्राहकों को जोड़ने की होड़ में रिलायंस जियो नवंबर 2018 में सबसे आगे रही है और कंपनी ने कुल 88.01 लाख नए ग्राहकों को देश भर में जोड़ा. यह किसी भी अन्य दूरसंचार सेवा प्रदाता से अधिक है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा शुक्रवार की शाम को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि रिलायंस जियो का ग्राहक आधार 30 नवंबर 2018 तक बढ़कर 27.16 करोड़ हो गया है. आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर के अंत तक देश में मोबाइल ग्राहकों की कुल संख्या 117.18 करोड़ थी, जिसमें 17.39 लाख ग्राहक इसी माह जोड़े गए. 

ट्राई ने एक बयान में कहा, "पिछले साल नवंबर में वायरलेस ग्राहकों (जीएसएम, सीजीएमए और एलटीई) की कुल संख्या बढ़कर 117.76 करोड़ हो गई, जबकि इसके एक महीने पहले यह संख्या 117 करोड़ थी. इस प्रकार से इसमें 0.15 फीसदी की मासिक तेजी दर्ज की गई."

बयान में बताया गया, "30 नवंबर 2018 तक निजी सेवा प्रदाताओं की बाजार हिस्सेदारी 89.99 फीसदी थी, जबकि सरकारी कंपनियां बीएसएनएल और एमटीएनएल की बाजार हिस्सेदारी 10.01 फीसदी थी."

सरकारी भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने नवंबर में 3.78 लाख नए ग्राहक जोड़े, जिससे कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 11.38 करोड़ हो गई. 

वहीं, एयरटेल ने समीक्षाधीन माह में कुल 1.02 लाख नए ग्राहक जोड़े और कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 34.18 करोड़ हो गई. 

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया ने इस दौरान 65.26 लाख ग्राहक खो दिए और कंपनी के ग्राहकों की संख्या घटकर 42.11 करोड़ हो गई. 

Source : IANS

BSNL Geo reliance geo
Advertisment
Advertisment
Advertisment