जियोनी का 'A1 प्लस' स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 26,999 रुपये

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने मंगलवार को भारत में अपने नए स्मार्टफोन ए1 प्लस को 26,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। फोन की सबसे खास बात है कि इसमें पैनिक बटन दिया गया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जियोनी का 'A1 प्लस' स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 26,999 रुपये

जियोनी A1 प्लस

Advertisment

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने मंगलवार को भारत में अपने नए स्मार्टफोन ए1 प्लस को 26,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। फोन की सबसे खास बात है कि इसमें पैनिक बटन दिया गया है।

6 इंच की फुल एचडी वाले इस नए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा (13+5 मेगापिक्सल) और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन स्पलिट स्क्रीन, 2.5D और गोरिला ग्लास 3 से लैस है। स्मार्टफोन 26 जुलाई से रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हो जाएंगे।

4550 एमएएच बैटरी के साथ जियोनी ए1 प्लस हीलियो P25 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है और एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर 256 जीबी तक इसे बढ़ाया जा सकता है।

जियोनी ने अपने इस 'A' सीरीज को बाजार में अच्छी फोटोग्राफी स्मार्टफोन के डिमांड को लेकर लॉन्च किया है। इसलिए फोन के 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ सेल्फी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है।

इस स्मार्टफोन में अच्छी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा है। 5 मिनट की चार्जिंग में फोन 2 घंटे का टॉकटाइम दे सकता है। साथ ही फोन में फिंगरप्रिन्ट जैसी खूबियां भी हैं। होम बटन को 3 बार दबाने पर पैनिक बटन एक्टिव हो जाता है।

और पढ़ें: Yu Yunique 2 भारत में लॉन्च, जानिए खास फीचर्स और कीमत

HIGHLIGHTS

  • A1 प्लस स्मार्टफोन 26 जुलाई से रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हो जाएंगे
  • एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा (13+5 मेगापिक्सल) और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • पैनिक बटन के साथ नया फीचर, 5 मिनट की चार्जिंग में फोन 2 घंटे का टॉकटाइम

Source : News Nation Bureau

smartphones Gionee panic button
Advertisment
Advertisment
Advertisment