चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने शेनज़ेन में आयोजित हुए एक इवेंट में फुलव्यू डिस्प्ले वाला जियोनी एस11 एस स्मार्टफोन को लॉन्च किया। कंपनी जियोनी एस 11 स्मार्टफोन को अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च करेगी।
जियोनी एस11एस स्मार्टफोन में 6.01 इंच फुलव्यू फुलएचडी+ (1080x2160 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जियोनी एस11एस की बनावट ग्लास और मेटल की है। इसमें ऑप्टिकल नैनो कोटिंग के साथ एक शाइनी फिनिश और 3डी कर्व डिजाइन है।
जियोनी एस11एस एमिगो 5.0 पर चलता है। जियोनी की एंड्रॉयड आधारित यूआई बहुत ज़्यादा कस्टमाइज्ड है। एक नया गेम मोड, गेम खेलने या वीडियो देखने के दौरान आने वाली नोटिफिकेशन को रोक सकता है। जब आप किसी रेस्टोरेंट या दुकान पर जाएंगे तो एक नई लोकेशन-आधारित सर्विस आपको प्रमोशन दिखाएगी।
और पढ़ेंः Xiaomi Redmi Note 5 ई-कॉमर्स साइट पर हुआ लिस्ट, जल्द हो सकता है लॉन्च
इसमें एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसकी लॉन्च कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 32,250 रुपये) है।
इसमें एक स्टेनलेस स्टील फ्रेम और आगे व पीछे एक डुअल कैमरा सेटअप है। रियर पर 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिकसल जबकि फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल व 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। कैमरे में रियल टाइम बोकेह इफेक्ट और फेस ब्यूटी 4.0 जैसे मोड दिए गए हैं फ्रंट कैमरे का फील्ड ऑफ व्यू 105 डिग्री है।
इस फोन से 3डी फोटो क्रिएट कर सकते हैं। सेल्फी कैमरे को रियर पर दिए गए फिंगरप्रिंट स्कैनर के जरिए ऑन किया जा सकता है। इसके अलावा कई दूसरे ऐप के लिए भी इस सेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जियोनी एस11एस में 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज है। इसमें एक मीडियाटेक हीलियो पी30 प्रोसेसर और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है। एस11एस में एक 3600 एमएएच की बैटरी है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
और पढ़ेंः Samsung Galaxy A8 (2018) में होगा डुअल फ्रंट कैमरा, लीक हुई जानकारी
Source : News Nation Bureau