Good News : भारत के इस मेडिकल संस्‍थान ने दो घंटे में कोरोना (Corona Virus) की पुष्टि करने वाली किट बनाई

केंद्रीय मंत्री मंत्री हर्षवर्धन (Harshvardhan) ने शुक्रवार को कहा कि केरल के श्री चित्रा तिरुनाल आयुर्विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, त्रिवेंद्रम ने कम कीमत वाली एक ऐसी जांच किट विकसित की है, जो दो घंटे में कोविड-19 (Covid-19) की पुष्टि कर सकती है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Corona Virus

Good News : दो घंटे में कोरोना की पुष्टि करने वाली किट का ईजाद( Photo Credit : IANS)

Advertisment

केंद्रीय मंत्री मंत्री हर्षवर्धन (Harshvardhan) ने शुक्रवार को कहा कि केरल के श्री चित्रा तिरुनाल आयुर्विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, त्रिवेंद्रम ने कम कीमत वाली एक ऐसी जांच किट विकसित की है, जो महज दो घंटे में कोविड-19 (Covid-19) की पुष्टि कर सकती है. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, ‘‘तिरूवनंतपुरम के संस्थान द्वारा विकसित की गई जांच किट 10 मिनट में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) का पता लगा सकती है और नमूना लेने से लेकर नतीजे आने तक में दो घंटे से भी कम समय लगेगा.’’

यह भी पढ़ें : Corona Lockdown के बीच मॉब लिंचिंग, इस शक में भीड़ ने तीन लोगों को मौत के घाट उतारा

एक मशीन पर एक ही साथ 30 नमूनों की जांच की जा सकती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘(संक्रमण की) पुष्टि करने वाली जांच किट, जो वायरल न्यूक्लिक एसिड का उपयोग कर सार्स-सीओवी-2 के एन जीन का पता लगाती है, वह भले ही दुनिया में अपनी तरह की पहली ना भी हो तो, इस तरह की पहली बहुत थोड़ी जांच किट में से एक अवश्य होगी.’’ इस जांच किट का नाम चित्रा जीन लैम्प-एन है.

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने कहा है कि अलाप्पुझा स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में किये गये परीक्षण में यह प्रदर्शित हुआ कि यह जांच किट आरटी-पीसीआर का उपयोग कर की गई जांच के नतीजों की तरह ही शत प्रतिशत समान और सटीक नतीजे देता है. यह जांच किट ऐसे वक्त विकसित की गई है जब भारत कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का तेजी से पता लगाने के लिये विदेशों से जांच किट मंगाने की गति को तेज करने पर विचार कर रहा है और अन्य देशों से जांच किट खरीद रहा है.

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में आई खुशखबरी, पुलिस जिप्सी में ही 'बेबी-ब्यॉय' ने ले लिया जन्म

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने कहा कि नयी जांच किट किफायती है क्योंकि हर जांच की लागत में प्रयोगशाला (लैब) को 1,000 रुपये की लागत आयेगी, जो मौजूदा जांच की न्यूनतम लागत से कम है. गौरतलब है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत आने वाला तिरूवनंतपुरम स्थित यह संस्थान स्वदेशी ‘हार्ट वाल्व’ जैसे नवोन्मेष को लेकर भी जाना जाता है जो कम लागत वाला रहा है.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus coronavirus kerala Harshvardhan Corona Kit
Advertisment
Advertisment
Advertisment