गुगल (Google) ने वर्ल्डवाइड वेब (World Wide Web) की 30वीं एनिवर्सरी एक खास डुडल बनाकर सेलिब्रेट किया है. इस डूडल में एक कंप्यूटर में घूमता हुआ ग्लोब दिखाई दे रहा है जो पूरी दुनिया को एक नेटवर्क में जोड़ने को प्रदर्शित कर रहा है. WWW को आमतौर पर वेब कहा जाता है. एक वेब ब्राउजर से हम दुनिया से जुड़ी इंफार्मेशन की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं. इस तकनीक ने हमारी दुनिया ही बदल कर रख दी है. अगर वर्ल्डवाइड वेबसाइट न होती तो शायद आज हम अपने को काफी पीछे पाते.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी साइकिलिंग कर ऑफिस जाएंगे, ऐसा होगा तो जरूर जाना चाहेंगे. पढ़ें यह खबर
WWW टिम बरर्नर्स ली (Tim Berners-Lee) ने 1989 में इंवेंट किया था. उस समय वे जिनेवा के यूरोपीय नाभिकीय अनुसंधान संगठन (The European Organization for Nuclear Research) में काम कर रहे थे. हालाकि इस 1992 में शुरू किया गया था. www एक ऐसा इंफार्मेशन स्पेस है जहां हाइपर टैक्स मार्कअप लैंग्वेज (HTML) को URL के जरिये आइडेंटीफाइ किया जाता है और फिर उससे जुड़े वेब डॉक्यूमेंट को हम इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau