Advertisment

गूगल ने डूडल बनाकर महिला फुटबॉलरों को किया समर्पित, रविवार को खेला जाएगा फीफा वुमैंस वर्ल्ड कप फाइनल

महिलाओं में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सर्च इंजन गूगल ने इसे लेकर खास डूडल बनाया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
गूगल ने डूडल बनाकर महिला फुटबॉलरों को किया समर्पित, रविवार को खेला जाएगा फीफा वुमैंस वर्ल्ड कप फाइनल

गूगल ने खास डूडल बना जिक्र किया फीफा वर्ल्ड कप 2019 का.

Advertisment

फीफा वुमैंस वर्ल्ड कप का रविवार को फाइनल मुकाबला फ्रांस के ल्योनाइस स्टेडियम में खेला जाएगा. महिलाओं में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सर्च इंजन गूगल ने इसे लेकर खास डूडल बनाया है. गूगल इस डूडल के जरिये टूर्नामेंट के 8वें एडिशन के 25वें दिन को सेलिब्रेट कर रहा है. इस महिला फुटबॉल विश्व कप में एक महीने तक 24 देशों की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ.

यह भी पढ़ेंः अब 'ड्रग-फ्री हिमाचल' मोबाइल एप के जरिए ड्रग्स तस्करों पर लगेगी लगाम, मुख्यमंत्री ने एप किया लॉन्च

चार नए देश हुए शामिल
गौरतलब है कि फीफा वुमैंस वर्ल्ड कप 7 जून को शुरू हुआ था. रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में अमेरिका और नीदरलैंड की टीम आमने-सामने होंगी. इस बार का महिला फुटबॉल विश्व कप बेहद खास रहा है, क्योंकि इस बार चार नए देशों की टीमों ने विश्व कप में शिरकत की है. ये नए देश हैं चिली, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और जमैका.

यह भी पढ़ेंः रामदेव का किंभो एप ठंडे बस्ते में, पतंजलि आशावान

रात 8.30 बजे खेला जाएगा फाइनल
इस टूर्नामेंट का आयोजन फ्रांस में हुआ और आज का फाइनल मुकाबला फ्रांस के पार्क ओलिंपक ल्योनाइस स्टेडियम में खेला जडाएगा. भारतीय समय के हिसाब से रात 8:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा.

HIGHLIGHTS

  • गूगल इस डूडल के जरिये टूर्नामेंट के 8वें एडिशन के 25वें दिन को सेलिब्रेट कर रहा है.
  • इस बार चार नए देशों की टीमों ने विश्व कप में शिरकत की है.
  • भारतीय समय के हिसाब से रात 8:30 बजे से फाइनल मुकाबला शुरू होगा.
Google FIFA Doodle women world cup 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment