Google Doodle Today: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में से एक भारत में जारी लोकसभा चुनाव पर मशहूर सर्च इंजन ने एक खास डूडल पेश किया है. चुनाव के तीसरे चरण में आज का ये डूडल केवल भारत में दिखाई देगा. भारतीय यूजर्स इस नए डूडल में स्याही लगी उंगली का चिह्न देख पाएंगे, जोकि लोकसभा चुनाव के बीते दो चरण 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को भी गूगल डूडल पर दिखाया गया था. आगे आर्टिकल में लोकसभा चुनाव 2024 के चरण 3 से जुड़ी कुछ खास बातों पर गौर करते हैं.
गौरतलब है कि, आम चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को कुल 93 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. ये 93 लोकसभा सीटें ग्यारह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित हैं. सभी की निगाहें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया आदि जैसे प्रमुख प्रतियोगियों पर होंगी.
तीसरे चरण में देश की 543 लोकसभा सीटों में से आधे से अधिक सीटों पर चुनाव होगा. उक्त सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा. गुजरात, गोवा, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, कर्नाटक, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आदि के लोग आज वोट डालेंगे.
मालूम हो कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना (एमपी) से और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की बारामती सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
चुनाव के तीसरे चरण में लगभग 17.24 करोड़ मतदाता मतदान करने के पात्र हैं. पिछले दो लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान चरण के दौरान मतदाता मतदान में गिरावट देखी गई है. भीषण गर्मी के कारण मतदान कराने में और मतदाताओं के लिए भी चुनौतियां पैंदा होने की संभावना है.
Source : News Nation Bureau