Advertisment

पिक्सल, पिक्सल 2 स्मार्टफोन के असिस्टेंट के लिए गूगल लेंस जारी, जानिए क्या है फीचर

गूगल ने अपना विजुअल सर्च फीचर गूगल लेंस शुरुआती पिक्सल और पिक्सल 2 स्मार्टफोन के असिस्टेंट के लिए जारी कर दिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पिक्सल, पिक्सल 2 स्मार्टफोन के असिस्टेंट के लिए गूगल लेंस जारी, जानिए क्या है फीचर

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन (फाइल फोटो)

Advertisment

गूगल ने अपना विजुअल सर्च फीचर गूगल लेंस शुरुआती पिक्सल और पिक्सल 2 स्मार्टफोन के असिस्टेंट के लिए जारी कर दिया है। गूगल लेंस जैसी विजुअल्स फीचर से अपने आस-पास की दुनिया और चीजों को समझने में आसानी होगी।

9टू5 गूगल की शुक्रवार देर रात जारी रिपोर्ट में कहा गया, 'शुरुआती यूजर्स ने अपने पिक्सल और पिक्सल 2 स्मार्टफोन में विजुअल सर्च फीचर को प्राप्त कर लिया है।'

फोटो एप में जोड़ा गया गूगल लेंस आस-पास के पते, चीजों और पुस्तकों समेत अन्य चीजों को पहचान सकता है। फोटो में यह फीचर किसी तस्वीर या स्क्रीन शॉट को देखकर सक्रिय किया जा सकता है।

हालांकि, गूगल असिस्टेंट में यह शीट के साथ एकीकृत कर दिया गया है, जो होम बटन को दबाए रखने पर स्क्रीन पर आता है।

गूगल ने पहले एक बयान में कहा था कि लेंस पिक्सल 1 और 2 स्मार्टफोन के लिए पहले से अपेक्षित था।

प्रौद्योगिकी दिग्गज ने इस एप की घोषणा गूगल आई/ओ 2017 सम्मेलन के दौरान की थी। इसे विजुअल विश्लेषण का उपयोग कर प्रासंगिक जानकारी मुहैया कराने के लिए डिजाइन किया गया है।

गूगल की दूसरे जेनेरेशन के पिक्सल स्मार्टफोन में एक दिलचस्प सेंसर-आधारित फीचर भी है, जो यूजर द्वारा ड्राइविंग के दौरान खुद ही 'डू नॉट डिस्टर्ब' सुविधा को सक्रिय कर देता है।

बता दें कि गूगल पिक्सल 2 XL स्मार्टफोन 64 जीबी और 128 जीबी के वेरिएंट में पिछले बुधवार से भारत में भी उपलब्ध हो गया है।

और पढ़ें: गूगल पिक्सल 2 XL की भारत में बिक्री शुरू हुई, जानिए कीमत और फीचर्स

(IANS इनपुट्स के साथ)

HIGHLIGHTS

  • गूगल लेंस जैसी विजुअल्स फीचर से अपने आस-पास की दुनिया और चीजों को समझने में आसानी होगी
  • गूगल पिक्सल 2 XL स्मार्टफोन पिछले बुधवार से भारत में भी उपलब्ध हो गया है

Source : News Nation Bureau

Google smartphones Google Pixel Google Smartphone Google Pixel 2 google lens
Advertisment
Advertisment