आज के इस हाई टेक जमाने में ऑनलाइन पेमेंट हमारी जिंदगी का रोज का काम बन गया है. आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट पर ही निर्भर हैं. ये ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया लॉकडाउन के बाद से ज्यादा चलन में आई है. क्योंकि तब लोगों के पास बाहर जाने का समय नहीं होता था. शुरुआती दौर में तो गूगल पेमेंट करने के दौरान काफी सारा कैशबैक मिलता था. लेकिन समय के साथ साथ गूगल पर कैशबैक मिलना बंद हो गया.
अगर आपको लगता है कैशबैक की रकम अब कम मिलेगी तो ऐसा नहीं है. अगर आप कैशबैक को लेकर परेशान हैं तो हम अब आपको इसके बारे में ऐसे टिप्स देते हैं जिस वजह से आप भारी भरकम गूगल कैशबैक आसानी से हासिल कर सकते हैं. गूगल पेमेंट एप पर आपको वैसे कई सारे प्लान देखने को मिलते हैं जिनसे आप कोई खास पेमेंट करेंगे तो आपको निश्चित कैशबैक मिल सकता है. अगर आप एक ही अकाउंट पर भारी अमाउंट भेजेंगे तो आप सोच रहे हैं कि बड़ा कैशबैक आपके हाथ लग जाएगा तो ऐसा नहीं है, इसके लिए आपको अलग अलग अकाउंट पर पेमेंट करना होगा, जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा कैशबैक मिलेगा और इसकी उम्मीद भी ज्यादा है.वहीं एक और चीज आपको बता दें अगर आप एक ही बार में मोटा अकाउंट किसी को ट्रांसफर करेंगे तो कैशबैक की संभावना बहुत कम है
Source : News Nation Bureau