Advertisment

गूगल का पिक्सल 2 और 2 XL स्मार्टफोन या फिर आईफोन-8, जानिए कौन है बेहतर

सभी की नजरें स्मार्टफोन पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL पर हैं। यह इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि गूगल लंबे समय से स्मार्टफोन के बाजार पर अपनी मौजूदगी दर्जा कराना चाहता है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
गूगल का पिक्सल 2 और 2 XL स्मार्टफोन या फिर आईफोन-8, जानिए कौन है बेहतर

गूगल का स्मार्टफोन

गूगल ने कैलिफॉर्निया के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय समयानुसार बुधवार शाम दो स्मार्टफोन सहित अपनी कई नई डिवाइसों को लॉन्च कर दिया।

Advertisment

हालांकि, सभी की नजरें स्मार्टफोन पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL पर हैं। यह इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि गूगल लंबे समय से स्मार्टफोन के बाजार पर अपनी मौजूदगी दर्जा कराना चाहता है।

बहरहाल, यह चर्चा हो रही है कि हाल ही में ऐप्पल की ओर से लॉन्च किए गए आईफोन-8 और आईफोन-8 प्लस से अगर गूगल के नए स्मार्टफोन की तुलना की जाए तो बेहतर कौन होगा। आईए, जानते हैं दोनों कंपनियों के फोन में क्या है खास और कौन है बेहतर....

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो कमर्शियल यूजर्स की फ्री वॉइस कॉलिंग सेवा को करेगा बंद

Advertisment

कैमरा

गूगल पिक्सल 2 में पिक्सल 2 XL में रियर कैमरा 12.2 मेगापिक्सल है। वहीं, आईफोन में यह 12 मेगापिक्सल है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो गूगल के फोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा है जबकि आईफोन 8 और आईफोन-8 प्लस में यह 7 मेगापिक्सल है।

प्रोसेसर

Advertisment

गूगल पिक्सल 2 में Qualcomm Snapdragon 835 प्रोसेसर है। वहीं आईफोन 8 में ऐपल का A11 बायॉनिक प्रोसेसर दिया गया है और इसमें iOS 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।

स्टेरेज

पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL में 64 जीबी मेमोरी है जिसे बढ़ाकर 128 जीबी किया जा सकता है जबकि आईफोन में इसे बढ़ाकर 256 जीबी किया जा सकता है।

Advertisment

रैम

इस मामले में गूगल भारी पड़ता नजर आता है। जहां पिक्सल 2 और पिक्सल 2XL में 4 जीबी रैम है वहीं, आईफोन-8 में यह 2 जीबी और आईफोन-8 प्लस में 3 जीबी है।

बैटरी

Advertisment

गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2XL में क्रमश: 2750 mAh और 3520 mAh की बैट्री तो वहीं आईफोन-8 और आईफोन 8 प्लस में यह 1821 mAh और 2675 mAh है।

वजन

गूगल पिक्सल 2 XL का वजन 0.39 पाउंड है। वहीं, पिक्सल 2 का वजन 0.32 पाउंड है। दूसरी ओर आईफोन 8 का वजन 0.33 पाउंड जबकि आईफोन-8 प्लस का 0.45 पाउंड वजन है।

और आखिर में कीमत

गूगल पिक्सल 2 XL की कीमत जहां 55,000 रुपये से और पिक्सल-2 की कीमत 42,000 रुपये से शुरू होती है। वहीं, आईफोन-8 की कीमत करीब 64,000 रुपये से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: कॉल और संदेशों को सुरक्षित रखेगा 'बिटवॉल्ट' स्मार्टफोन, जल्द होगा लॉन्च

Source : News Nation Bureau

smartphone Google Pixel 2 iPhone8 google pixel 2 XL Google
Advertisment
Advertisment