गूगल पिक्सल 2 XL स्मार्टफोन बुधवार से भारत में उपलब्ध हो गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 73,000 रुपये है, जो 64 जीबी वेरिएंट में मौजूद है। वहीं 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ यह फोन 82,000 रुपये में उपलब्ध है।
गूगल का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है, साथ ही ऑफलाइन स्टोर्स जैसे रिलांयस डिजिटल , क्रोमा, पूर्विका, संगीता मोबाइल्स, विजय सेल्स और कई अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।
6 इंच की कर्व्ड QHD+ (2880x1440) वाली गूगल पिक्सल 2 XL एंड्रॉयड ओरियो के साथ वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बॉडी, मेटल-ग्लास बॉडी, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्ध है।
इसमें 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन में 3,520 एमएएच की बैट्री दी गई है।
गूगल के इस नए स्मार्टफोन में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन में दो साल की वारंटी दी गई है।
इसके अलावा स्मार्टफोन में गूगल लेंस जैसी विजुअल्स फीचर हैं, जिससे अपने आस-पास की दुनिया और चीजों को समझने में आसानी होगी।
गूगल पिक्सल 2 XL के पास असिस्टेंट की नई फीचर है, जिसे एक्टिव एज कहा जा रहा है। स्मार्टफोन दो कलर ब्लैक और ब्लैक व व्हाइट में मौजूद है।
और पढ़ें: Oppo F3 Plus का 6 जीबी वेरिएंट सिर्फ 22,990 रु में
HIGHLIGHTS
- वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बॉडी, मेटल-ग्लास बॉडी, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्ध
- 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं
Source : News Nation Bureau