गूगल पिक्सल 3 XL स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 3430 mah बैटरी के अलावा और भी बहुत कुछ है खास

गूगल अगले कुछ हफ्तों में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम पिक्सल 3 और पिक्सल 3xl हो सकता है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
गूगल पिक्सल 3 XL स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 3430 mah बैटरी के अलावा और भी बहुत कुछ है खास

गूगल पिक्सल 3 एक्सएल (फाइल फोटो)

Advertisment

गूगल अगले कुछ हफ्तों में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम पिक्सल 3 और पिक्सल 3xl हो सकता है। एक नए अनबॉक्सिंग वीडियो में यह खुलासा किया गया है कि इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन और 3430 एमएएच की बैटरी है।

फोन एरेना की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया, 'एक रशियन ब्लॉगर द्वारा की गई तात्कालिक अनबॉक्सिंग में पता चलता है कि इसमें एंड्रायड 9 पाई सॉफ्टवेयर है। इसके सफेद वर्शन का डिजाइन टू-टोन में है, जिसके साथ नोच है। इसके स्क्रीन का पिक्सल घनत्व 1440 गुणा 2960 और 494 पीपीआई है, जिसका मतलब इसकी स्क्रीन 6.7 इंच या इससे अधिक की है।'

ब्लॉगर के मुताबिक, उसने जिस डिवाइस की अनबॉक्सिंग की है, वह रिलीज से पहले की डिवाइस है, इसलिए उम्मीद है कि अंतिम डिजाइन जो बाजार में उपलब्ध होगी, वह और अधिक परिष्कृत होगी।

और पढ़ेंः Samsung Galaxy Note 9 की प्री-बुकिंग शुरू, कीमत 67,900 रुपये

रिपोर्ट में कहा गया, 'इसमें स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 4 जीबी रैम व 64 जीबी का स्टोरेज तथा 3430 एमएएच की बैटरी लगी देखी गई। इसका पिछला कैमरा 12 मेगापिक्सल के सेंसर का है तथा सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ है।'

Source : IANS

Google Pixel google pixel 3xl google pixel with 3430 mah battery
Advertisment
Advertisment
Advertisment