Advertisment

गूगल ने लांच किया 'ऑल एक्सेस प्ले म्यूजिक स्टोर' 89 रुपये में अनलिमिटेड म्यूजिक सुनने की पूरी आजादी

गूगल ने 'ऑल एक्सेस प्ले म्यूजिक स्टोर' लांच कर दिया है। इस म्यूजिक स्टोर का चार्ज फिलहाल 89 रुपये प्रति माह रखा गया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
गूगल ने लांच किया 'ऑल एक्सेस प्ले म्यूजिक स्टोर' 89 रुपये में अनलिमिटेड म्यूजिक सुनने की पूरी आजादी

गूगल ने लांच किया 'ऑल एक्सेस प्ले म्यूजिक स्टोर', सुनें अनलिमिटेड गाने

Advertisment

गूगल ने 'ऑल एक्सेस प्ले म्यूजिक स्टोर' लांच कर दिया है। इस म्यूजिक स्टोर का चार्ज फिलहाल 89 रुपये प्रति माह रखा गया है। पिछले साल गूगल ने 'प्ले म्यूजिक स्टोर' भारत में लांच किया था।

गूगल 'प्ले म्यूजिक ऑल एक्सेस' के जरिए गूगल अपने उपयोगकर्ताओं को गाने की पूरी लाइब्रेरी बिना किसी मनाही के यूज करने का अधिकार दे दिया है। इस स्टोर के जरिए यूजर्स अपनी भाषा और अपने पसंद के कलाकारों के जरिए गाने की पूरी लिस्ट खोज और सुन सकते हैं।

इस ऐप के जरिए यूजर्स को वीडियो गाने भी देखने और सुनने की पूरी आजादी दी गई है। ऐप में इस बात का ध्यान रखा गया है कि यूजर्स के पसंद के हिसाब से भी गानों की लिस्ट बन जाए। जिससे कि लिस्नर्स को सुनने में कोई परेशानी न हो।

इसे भी पढ़ेंः अब धूप से चार्ज होगा मोबाइल पावरबैंक, यूआईएमआई यू 3 मिनी लॉन्च, कीमत सिर्फ 599 रुपये

Source : News Nation Bureau

Google Google Play Google Play Music Google Play Music All Access
Advertisment
Advertisment
Advertisment