शुक्रवार को गूगल ने डूडल बनाकर चांद पर पहले सफल मानव मिशन को याद किया है. चांद पर अमेरिकी मिशन अपोलो 11 के 50 साल पूरे होने पर गूगल ने अपने बनाए डूडल में एक अंतरिक्ष यात्री को चांद पर उतरते दिखाया है. इसके साथ ही डूडल ने एक प्ले बटन भी दिया है. इस पर क्लिक करते ही एक वीडियो से मानव के चांद पर पहले कदम पड़ने के पूरे अभियान की जानकारी मिलती है. गौरतलब है कि अपोलो 11 मिशन 16 जुलाई 1969 को लांच किया गया था और चांद पर इंसान के पहले कदम आज के ही दिन यानी 20 जुलाई को पड़े थे.
यह भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को झुकना ही पड़ा, देगा राजनयिक मदद
क्या था देशांतर
चंद्रमा पर उतरने वाला पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष यान 20 जुलाई, 1969 को दोपहर 3:17 बजे (अमेरिकी समयानुसार) उतरा था. जब अपोलो 11 लूनर मॉड्यूल, ईगल, ट्रेंक्विलेटिटिस में उतरा तो चांद 0 ° 4'5 "एन अक्षांश, 23/42 42'28" ई देशांतर पर स्थित था. ईगल निकटतम हाइलैंड से लगभग 50 किमी की दूरी पर और लगभग 180 मीटर डायमीटर में एक शार्प्ड रिम्ड खड्डे से लगभग 400 मीटर पश्चिम में उतरा था.
यह भी पढ़ेंः संकट में कर्नाटक सरकारः फ्लोर टेस्ट पर अड़े बीएस येदियुरप्पा, सदन में सो रहे BJP विधायक
तीन अंतरिक्षयात्री गए थे मिशन पर
अपोलो 11 का मिशन प्लान मानव को चांद की सतह पर ले जाने और फिर उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने का था. यह 16 जुलाई, 1969 को कैनेडी स्पेस सेंटर लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39 ए से 16 जुलाई 1969 की सुबह 08:32 बजे लांच हुआ. अंतरिक्ष यान में तीन चालक दलों को ले जाया गया. इसमें मिशन कमांडर नील आर्मस्ट्रांग, कमांड मॉड्यूल पायलट माइकल कोलिन्स और लूनर मॉड्यूल पायलट एडविन ई. एल्ड्रिन जूनियर शामिल थे.
HIGHLIGHTS
- 16 जुलाई 1969 को लांच हुआ था अपोलो 11 चांद मिशन.
- 20 जुलाई 1969 को चांद की सतह पर पहले कदम पड़े थे इंसान के.
- मिशन में नील आर्मस्ट्रांग, माइकल कोलिन्स और एडविन ई. एल्ड्रिन जूनियर शामिल थे.