गूगल का महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन 'पिक्सल' बिक्री में पिछड़ रहा है। आठ महीने के दौरान 10 लाख के आसपास स्मार्टफोन की बिक्री हुई है। यह आंकड़ा एक एप के डाउनलोड के आधार पर दिया गया है, जिसे सिर्फ पिक्सल के उपयोगकर्ता ही डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके मुकाबले एप्पल ने साल 2016 की अंतिम तिमाही में सात करोड़ आईफोन (इसमें आईफोन 7 भी शामिल) की बिक्री की, जबकि सैमसंग ने लॉन्चिंग के पहले महीने में अनुमानित तौर पर 50 लाख गैलेक्सी एस8 की बिक्री की।
और पढ़ेंः अब फ्लिपकार्ट से शॉपिंग के अलावा खाना, कैब और होटल तक कर पाएंगे बुक, कंपनी लाएगी 'ऐप ऑफ ऐप्स'
आर्सटेक्निका के मुताबिक, गूगल बिक्री के आंकड़े जारी नहीं करता है, लेकिन उसके स्मार्टफोन के लिए एक्सक्लूसिव 'पिक्सल लॉन्चर' एप का इंस्टालेशन 10 लाख की संख्या को पार कर गया है।
पिछले साल लॉन्च पिक्सल पहला स्मार्टफोन है, जो एक इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टैंट तथा नॉलेज नेविगेटर की तरह काम करता है।
पांच इंच डिस्पले वाले इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट, चार जीबी रैम तथा एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुडी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS