गूगल ने सोमवार को भारत में अपने नए फीचर 'पोस्ट्स' को लॉन्च करने की घोषणा की है। गूगल इस फीचर के जरिए यूजर्स को मशहूर हस्तियों और ऑर्गनाइजेशन्स के वेरिफाइड अकाउंट से सीधे अपडेट मुहैया करा सकेगा।
'पोस्ट्स' फीचर्स के साथ यूजर्स को संबंधित व्यक्ति या ऑर्गनाइजेशन द्वारा डायरेक्ट शेयर किए गए फोटोज, विडियोज, जीआईएफएस, इवेंट्स और पोल्स देखने को मिलेंगे।
गूगल ने इस फीचर की घोषणा करते हुए कहा, 'वेरिफाइड खातों के लिए यह टेक्स्ट, इमेजेज, विडियोज और इवेंट्स पब्लिश करने का तेज और सरल तरीका है, जो तुरंत डेस्कटॉप या मोबाइल से किए जाने वाले सर्च रिजल्ट में नजर आने लगेगा।'
यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत फिसड्डी, दुनिया में 109वां स्थान
आपको बता दें कि इस फीचर से जब यूजर्स कुछ सर्च करेंगे, तो वह उससे जुड़े सीधे वेरिफाइड अपडेट्स 'कार्ड्स' के कलेक्शन के रूप में सर्च रिजल्ट में शो होगा।
गौरतलब है कि गूगल फिलहाल सर्च रिजल्ट में डिस्क्रिप्शन, न्यूज, आर्टिकल्स, ट्वीट्स और लिंक्स दिखाता है।
और पढ़ें: WhatsApp ने जारी किए नए फीचर्स, यूजर्स के पास होगा प्राइवेट रिप्लाई करने का ऑप्शन
Source : News Nation Bureau