गूगल ने सोमवार को घोषणा की है कि जल्द ही फर्ज़ी समाचार फैलाने वाले न्यूज़ वेबसाइट्स पर लगाम कसी जायेगी। इसके लिए गूगल अपने एडसेंस को और ज्यादा कारगर बनाने में जुट गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में गूगल, फेसबुक और ट्विटर की नकारत्मक भूमिका पर बहस तेज़ हो गई है, जिसके बाद गूगल ये कदम उठाने को मजबूर हुआ है।
कहा जा रहा है कि गलत समाचारों के फैलने की वजह से बड़ी संख्या में वोटर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की तरफ आकर्षित हो गए और अंततः ट्रंप ने चुनाव में जीत दर्ज़ की। जीतने के बाद ट्रंप ने भी बयान दिया कि फेसबुक और ट्विटर ने उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: पैसे भेजने और मंगवाने में आपकी मदद करेंगे ये App
हांलांकि फेसबुक के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने इन आरोपों का हालिया दिनों में दो बार खंडन किया है। ज़करबर्ग ने कहा कि फेसबुक पर देखी जाने वाली 99 फीसदी ख़बरें सच्ची होती हैं और महज़ एक फीसदी पर शक़ किया जा सकता है।
Source : News Nation Bureau