Advertisment

2020 तक भारत में 1 अरब मोबाइल उपभोक्ता होंगे: जीएसएमए

बुधवार को जारि किए गए जीएसएमए के एक अध्यन से पता चला है कि भारत में 2020 तक लगभग 1 अरब मोबाइल उपभोक्ताओं के होने की संभावना है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
2020 तक भारत में 1 अरब मोबाइल उपभोक्ता होंगे: जीएसएमए
Advertisment

बुधवार को जारी किए गए जीएसएमए के एक अध्यन से पता चला है कि भारत में 2020 तक लगभग 1 अरब मोबाइल उपभोक्ताओं के होने की संभावना है और भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन बाजार भी बन जाएगा।

कम कीमत वाले स्मार्टफोन और 3 जी, 4 जी नेटवर्क की उपलब्धता से अधिक लोगों को मोबाइल सेवाओं का उपयोग करने में मिल रहा है। जीएसएमए ने दावा किया है कि भारत में कुल मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या जून के अंत तक 616 मिलियन हो जाएगी।

जीएसएमए के एशिया प्रमुख आलसदायर ग्रांट ने एक पत्रिका से कहा कि स्मार्टफोन कनेक्शन की बिक्री 3 जी और 4 जी नेटवर्क के तेजी से विस्तार की वजह से बढ़ेगा। रिलायंस जियो के आने से विकास को और बढ़ावा मिलेगा।

जीएसएमए ने आगे कहा मोबाइल ऑपरेटरों ने बाजार के रुझान को देखते हुए नेटवर्क कवरेज में सुधार करने के लिए भारी निवेश कर रहे हैं। 2020 तक 3जी भारतीय मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या 90% होने की उम्मीद है तो वहीं 4 जी 70% लोगों के लिए उपलब्ध हो सकता है।

Source : Neews State bureau

INDIA china US GSMA 4G स्मार्टफोन Smartphone Connections 3g
Advertisment
Advertisment
Advertisment