अगर आप हरियाणा के निवासी है तो आपके लिए खुशखबरी है। वोडाफोन इंडिया ने कहा कि हरियाणा के निवासी अपने मौजूदा सिम को वोडाफोन सुपरनेट 4जी सिम में बदल कर डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क का लाभ उठा सकते हैं।
इसके साथ ही सिम बदलने वालों को 4जीबी फ्री डेटा मिलेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन के 4जी सिम हरियाणा में मौजूद सभी वोडाफोन स्टोर्स, वोडाफोन मिनी स्टोर्स और मल्टीब्रांड आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।
वोडाफोन के उपभेाक्ता 199 पर फोन करके सिम की डिलीवरी अपने घर पर भी पा सकते हैं।
सिम बदलने के बाद वोडाफोन प्री-पेड के उपभोक्ता दस दिनों के लिए 4जीबी फ्री डेटा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं पोस्ट-पेड उपभोक्ता बिल की अगली तारीख तक इस विशेष सेवा से लाभान्वित हो सकते हैं।
और पढ़ें: एप्पल और नाइक 'एप्पल वॉच 2' का लिमिटेड एडिशन करेंगे पेश
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता के पास 4जी हैंडसेट होना चाहिए।
नए वोडाफोन सुपरनेट 4जी सिम के साथ उपभोक्ता 4जीबी फ्री डेटा का लाभ भी उठा सकेंगे जो सिम एक्सचेंज के 2 घंटे के अंदर उपभोक्ता के डेटा बैलेंस में जुड़ जाएगा।
वोडाफोन इंडिया के हरियाणा के बिजनेस हेड मोहित नारू ने कहा, 'वोडाफोन हरियाणा के 59 लाख उपभोक्ताओं के लिए पसंदीदा दूरसंचार सेवा प्रदाता है। हम अपने उपभोक्ताओं के लिए डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क पर 4जीबी फ्री डेटा का ऑफर भी लेकर आए हैं ताकि वे हमारी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठा सकें।'
और पढ़ें: IPL 2017 Live Score KKR Vs GL 'कोलकाता को गुजरात के शेरों का करारा जवाब, तीन ओवर में ठोक डाले 40 रन'
HIGHLIGHTS
- हरियाणा के निवासी अपने मौजूदा सिम को वोडाफोन सुपरनेट 4जी सिम में बदल कर डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क का लाभ उठा सकते हैं।
- सिम बदलने वालों को 4जीबी फ्री डेटा मिलेगा
- ऑफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता के पास 4जी हैंडसेट होना चाहिए।
- वोडाफोन के उपभेाक्ता 199 पर फोन करके सिम की डिलीवरी अपने घर पर भी पा सकते हैं।
Source : IANS