Advertisment

ड्यूल रियर कैमरा वाला Honor 7X भारत मे हुआ लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर्स

हुआवे की सब-ब्रांड ऑनर अपने नए स्मार्टफोन Honor 7X और Honor V10 को लॉन्च कर दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ड्यूल रियर कैमरा वाला Honor 7X भारत मे हुआ लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर्स
Advertisment

हुआवे की सब-ब्रांड ऑनर अपने नए स्मार्टफोन Honor 7X और Honor V10 को लॉन्च कर दिया है। लंदन में आयोजित एक इवेंट में इस फोन को लॉन्च किया गया। यह फोन 7 दिसंबर 2017 से अमेजॉन इंडिया पर मिलेगी।

कंपनी ने Honor 7X स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। पहले वेरिेएंट में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है, जिसकी कीमत 12,999 रुपए है। जबकि, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है, जिसकी कीमत 15,999 रुपए है।

Honor 7X में क्या है खास फीचर्स

Honor 7X में 5.93 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन होगी। इसके अलावा इस स्मार्ट फोन में HiSilicon Kirin 659 ऑक्टा-कोर होगा। इस पोन में 4GB रैम है।

कैमरे के लिहाज से भी यह फोन शानदार है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप जिसमें एक 16MP और दूसरा 2MP रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। फोन में 3340 mAh की बैटरी दी गई है।

Honor 7X को 3 नए मॉडल में लॉन्च किया गया है। इसे 32GB, 64GB, 128GB वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Honor V10 भारत में 8 जनवरी को होगा लॉन्च

लंदन में आयोजित इस इवेंट में Honor V10 स्मार्टफोन को पेश किया है। जबकि, भारत में कंपनी इस फोन को 8 जनवरी को लॉन्च करेगी। वहीं, कस्टमर्स के लिए यह फोन Navy ब्लू और Midnight ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

हालांकि, कंपनी ने Honor V10 स्मार्टफोन की भारतीय कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। वहीं, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 6जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। जिसकी कीमत 499 Euro (लगभग 38,000 रुपए) है।

Honor V10 में 5.99 इंच की FHD प्लस डिस्प्ले है। 970 प्रोसेसर, 4GB रैम, 16MP और दूसरा 2MP रियर कैमरा दिके साथ सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 13MP का कैमरा। इस फोन में 3750 mAh की बैटरी दी गई है।

हुआवे 1997 से कर रहा है मोबाइल फोन का निर्माण

चीन की यह टेलीकम्युनिकेशन्स कंपनी 1997 से मोबाइल फोन का निर्माण करती आई है। वह दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माता कंपनियों में है। कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट भी बनाती है। हाल ही में उसने स्मार्टवाच मार्केट में भी कदम रखा था।

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह ने राम मंदिर को लेकर राहुल पर दागे थे सवाल

हुआवे ने हाल में ही लॉन्च किए ये नए प्रोडक्ट

हाल में हुआवे ने हुवावे मेट 10, ऑनर V9, ऑनर 6एक्स आदि स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसके अलावा हुआवे ने हाल में ही 'वॉच 2' की अगली पीढ़ी को भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। नया स्मार्टवॉच तीन वेरिएंट स्पोर्ट्स (ब्लूटूथ), क्लासिक (ब्लूटूथ) और स्पोर्ट्स (4जी) में उपलब्ध है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

honor 7x
Advertisment
Advertisment