हुआवे की सब-ब्रांड ऑनर अपने नए स्मार्टफोन Honor 7X को भारत में 5 दिसंबर को लांच कर रही है। इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजॉन इंडिया पर 7 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।
Honor 6X के ही अपग्रेडेड वर्जन वाले इस स्मार्टफोन के लिए एमेजॉन इंडिया ने पिछले महीने ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। एमेजॉन Honor 7X के लिए रजिस्टर किए यूजर्स को 1000 रुपये से ज्यादा का गिफ्ट ऑफर दे रहा है।
Honor 7X को चीन में तीन स्टोरेज वेरिएंट 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी में लाया गया था, साथ ही तीनों वेरिएंट वाले फोन में 256 जीबी तक के एक्सटरनल स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है।
5.93-इंच फुल-HD+ (1080x2160 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले और एंड्रॉयड 7.0 नूगट वाले इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर हाई सिलिकॉन किरिन-659 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है।
और पढ़ें: माइक्रोमैक्स ने मात्र 5,555 रुपये में उतारा 'भारत 5' स्मार्टफोन
इस नए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल दिया गया है, जिसमें 1080P की रिकॉर्डिंग होगी। साथ ही पीछे के तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रेड कलर के अलग- अलग वेरिएंट में उपलब्ध होगा। हालांकि भारत में इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
अक्टूबर महीने में चीन में लॉन्च के दौरान Honor 7X की कीमत 32 जीबी 1,299 चीनी युआन (करीब 12,890 रुपये), 64 जीबी 1,699 चीनी युआन (करीब 16,850 रुपये) और 128 जीबी 1,999 चीनी युआन (करीब 19,820 रुपये ) थी।
और पढ़ें: WhatsApp 'ग्रुप एडमिन' को देगा नया फीचर, पोस्ट रोकने का मिलेगा अधिकार
HIGHLIGHTS
- एमेजॉन Honor 7X के लिए रजिस्टर किए यूजर्स को 1000 रुपये से ज्यादा का गिफ्ट ऑफर दे रहा है
- Honor 7X को चीन में तीन स्टोरेज वेरिएंट 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी में लाया गया है
Source : News Nation Bureau