एचपी इंक ने भारतीय बाजार में वाणिज्यिक (Commercial) एलीट डेस्कटॉप और ऑल इन वन पीसी के कई मॉडलों को लांच किया है जो कि शक्तिशाली डिस्प्ले और बहुमुखी डिजाइन से लैस है।
एचपी ने एलीटडेस्क 800 सीरीज के डेस्कटॉप और एचपी एलीटवन 800 एआईओ को लांच किया है।
एलीटवन 800 जी3 पहला वाणिज्यिक एआईओ है जिसमें ड्यूल फेसिंग कैमरा लगा है और इसका टच स्क्रीन नॉनग्लेयर है। एचपी एलीटडेस्टक 800 जी3 टॉवर दुनिया का सबसे शक्तिशाली, सबसे अधिक कनफिगरेबल और दुनिया का पहला वीआर प्रमाणित वाणिज्यिक डेस्कटॉप है।
और पढ़ें: 32 जीबी स्टोरेज वाला फीचर फोन नोकिया 150 भारतीय बाजार में उतारा
वहीं, एचपी एलीटडेस्क 800 जी3 डेस्कटॉप मिनी दुनिया का सबसे छोटा और एचपी का सबसे अधिक टिकाऊ अल्ट्रा स्मॉल फार्म फैक्टर वाला बिजनेस क्लास डेस्कटॉप है।
एलीटवन 800 जी3 एआईओ की शुरुआती कीमत 62,990 रुपये, एचपी एलीटडेस्क 800 जी3 टॉवर की शुरुआती कीमत 41,990 रुपये और एचपी एलीटडेस्क 800 जी3 डेस्कटॉप मिनी की शुरुआती कीमत 40,990 रुपये रखी गई है।
और पढ़ें: 'मेक इन इंडिया' को मिला बूस्ट, चीनी कंपनी ज्योनी भारत में ही बनाएगी सभी स्मार्टफोन
Source : IANS