Huami ने 2 नई स्मार्टवॉच लॉन्च की, जानिए कीमत और फीचर्स

श्याओमी समर्थित हुआमी ने रविवार को देश में फिटनेस उत्साहियों के लिए 'अमेजफिट पेस' और 'अमेजफिट कोर' दो स्मार्टवॉच लाॅन्च किए।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Huami ने 2 नई स्मार्टवॉच लॉन्च की, जानिए कीमत और फीचर्स

नई स्मार्टवॉच लॉन्च (फोटो- Huami)

Advertisment

श्याओमी समर्थित हुआमी ने रविवार को देश में फिटनेस उत्साहियों के लिए 'अमेजफिट पेस' और 'अमेजफिट कोर' दो स्मार्टवॉच लाॅन्च किए। 'अमेजफिट पेस' की कीमत 9,999 रुपये है। इसमें 2.4 जीबी ऑन-बोर्ड मीडिया स्टोरेज, हर्ट रेट सेंसर और निगरानी, इन बिल्ट जीपीएस, दूरी, समय, गति और कैलोरी का पता लगाने जैसी सुविधाएं हैं। जल-प्रतिरोधी 'अमेजफिट कोर' की कीमत 3,999 रुपये है और इसमें गतिविधि, व्यायाम, नींद ट्रैकर व दिल की धड़कन की निगरानी, मौसम अनुमान, अलार्म, टाइमर व स्टाप वॉच जैसी सुविधाएं हैं।

अमेजन इंडिया पर 'अमेजफिट पेस' व 'अमेजफिट कोर' उपलब्ध हैं। पीआर इन्नोवेशन के संस्थापक सी.पी. खंडेलवाल ने एक बयान में कहा, 'हम अमेजफिट पेस व कोर को भारत में पेश कर बहुत उत्साहित हैं और हमें भारतीय बाजार से एक सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है।' पीआर इन्नोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड भारत में हुआमी उत्पादों का वितरण साझेदार है।

Source : IANS

Xiaomi Huami amzfit
Advertisment
Advertisment
Advertisment