वावे के ब्रैंड ऑनर ने भारत में अपना ड्यूल बैक कैमरे वाला स्मार्टफोन Honor 6X लॉन्च कर दिया है। पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। देखें, क्या आइए इसमें खास और कीमत क्या रखी गई है।
ये है खास फीचर्स
1- इस में हाइब्रिड सिम स्लॉट लगा है।
2- ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित EMUI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
3- साढ़े 5 इंच का फुल HD 2.5 D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले लगा है।
4-Kirin 655 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है।
5- ड्यूल बैक कैमरा सेटअप लगा है। इसमें एक 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल है, जो डेप्थ-ऑफ-फील्ड और Bokeh इफेक्ट पैदा करता है।
6-स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है।
7- 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस सपॉर्ट करता है।
8-बैटरी 3340 mAh है जो 600 घंटों का स्टैंडबाइट टाइम देती है।
9- 3GB रैम / 32GB स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 12,999 रुपये और 4GB रैम / 64 GB स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 15,999 रुपये है।
10-Honor 6X 3GB रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज के साथ वेरियेंट में आए हैं।
Source : News Nation Bureau