चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HUAWEI दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी के साथ कंपनी अपने बेजललेस स्क्रीन स्मार्टफोन्स की भी बढ़ोत्तरी होगी। कंपनी 18 दिसंबर को HUAWEI Enjoy 7S और अपने हॉनर ब्रांड बैनर के तले 21 दिसंबर को Honor 9 Lite हैंडसेट लॉन्च करेगी।
HUAWEI ने पहले ही Honor 9 Lite के लॉन्च के बारे में घोषणा कर दिया है और आधिारिक लॉन्च से पहले Enjoy 7S के स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं।
HUAWEI ने गुरुवार को अपने आधिकारिक वीबो(चाईनीज ट्विटर) अकाउंट पर Honor 9 Lite का इनवाइट पोस्ट किया है, जिसके अनुसार यह स्मार्टफोन 21 दिसंबर को लॉन्च होगा।
यह भी पढ़ें: WhatsApp आईफोन यूजर्स के लिए लाया नया फीचर, चैट के साथ देख पाएंगे यूट्यूब वीडियो
कंपनी इस लॉन्च के लिए शेनजेन के फ्यूशियन स्पोर्ट्स पार्क में एक इवेंट का आयोजन कर रही है। हालांकि इस इनवाइट से Honor 9 Lite के स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चल पाता।
गौरतलब है कि फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का एक डुअल कैमरा सेटअप होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित होगा। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
और पढ़ेंः सैमसंग ने 2 नए स्मार्टवॉच Gear Fit2 प्रो और Gear Sport स्मार्टवॉच लांच किया
Source : News Nation Bureau