Xiomi के मुकाबले हुवावे ने भारत में लॉन्च किया Honor 7A और Honor 7C स्मार्टफोन

चाइनीज कंपनी हुवावे ने मंगलवार को अपने सब-ब्रांड हॉनर के दो एक्सक्लूसिव बजट स्मार्टफोन Honor 7A और Honor 7C को लॉन्च कर दिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Xiomi के मुकाबले हुवावे ने भारत में लॉन्च किया Honor 7A और Honor 7C स्मार्टफोन

Honor 7A

Advertisment

चाइनीज कंपनी हुवावे ने मंगलवार को अपने सब-ब्रांड हॉनर के दो एक्सक्लूसिव बजट स्मार्टफोन Honor 7A और Honor 7C को लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों के लिए दोनों फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon पर उपलब्ध हैं।

बता दें कि चीन में Honor 7C को मार्च में तो Honor 7A को अप्रैल में लॉन्च किया गया था।

भारत में दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है। गौरतलब है कि इन हैंडसेट को शाओमी के रेडमी नोट 5 और रेडमी 5 सीरीज़ के मुकाबले बाजार में उतारा गया है।

Honor 7 सीरीज़ के यह स्मार्टफोन एक-दूसरे से काफी मेल खाते हैं जिसके स्क्रीन साइज़ और प्रोसेसर में मामूली अंतर है। समानता की बात करें तो दोनों फोन में एक जैसा डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

दोनों फोन के बीच फ्रंट कैमरा रिजॉल्यूशन, स्क्रीन रिजॉल्यूशन और बैटरी क्षमता में कोई अंतर नहीं है। पिक्सल डेनसिटी 268 पिक्सल प्रति इंच है। इसके अलावा यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलते हैं।

फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर भी इस हैंडसेट का हिस्सा है।

और पढ़ें: ग्राहकों के पास रिलीज से पहले Oneplus 6 को खरीदने का मौका, पॉप-अप बिक्री शुरू

Source : News Nation Bureau

FlipKart Huawei Honor honor 7a Huwaei Huwaei Launches Honor 7A
Advertisment
Advertisment
Advertisment