इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल और आइडिया जैसी कंपनियों ने अपने कस्टमर्स को मैसेज भेजकर उनका नंबर आधार से जोड़ने के लिए कहा है। कंपनी ने यह आदेश उस निर्णय के बाद लिया गया है जिसमें टेलीकॉम मंत्रालय ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया था कि वे सभी यूजर्स को आधार कार्ड की मदद से दोबारा वैरिफाई करे।
कंपनियों के स्टोर्स पर कंपनी अब मैसेज लिख रहा है जिसमें लिखा है, 'अपने नंबर को चालू रखने के लिए इसे आधार कार्ड से जोड़ें. भारत सरकार के इस नियम को मानते हुए ही आप इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।'
टेलीकॉम मंत्रालय के नोटिस में कहा गया है कि 'देश के सभी नंबरों को दोबारा से e-KYC प्रक्रिया के जरिए वैरिफाई करना होगा. जो भी नंबर वैरिफाई नहीं होगा या आधार से लिंक नहीं होगा तो वह नंबर 6 फरवरी 2018 के बाद भारत में गैरकानूनी होगा।'
और पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामला: आडवाणी, उमा, जोशी समेत सभी 12 पर आरोप तय
ऐसे करें आप अपना नंबर आधार से लिंक
आपको भी अगर कंपनी की तरफ से मैसेज मिला है तो अपने ऑपरेटर के नजदीकी स्टोर पर जाएं औरआधार कार्ड से जुड़ी जानकारी स्टोर को दें। आपके नंबर पर वैरिफिकेशन कोड आएगा।इसे कंफर्म करें। 24 घंटे के अंदर आपका नंबर आधार से लिंक हो जाएगा।
और पढ़ें: मुजफ्फरनगर जेल में मुस्लिम कैदियों के साथ हिंदू कैदी रख रहे रोजा
Source : News Nation Bureau